उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 272 नये मामले आये हैं. वहीं कुल 1,31,741 लोगों के सैंपल लिए गए थे. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. ऐसे में बीते 24 घंटे में 272 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 658 लोग और अब तक कुल 20,41,326 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3,297 एक्टिव मामले है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते 28 फरवरी को एक दिन में 7,10,677 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,20,67,549 और दूसरी डोज 11,73,13,835 दी गयी.
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को बीते 28 फरवरी कुल पहली डोज 1,26,04,678 और दूसरी डोज 45,70,740 दी गयी है. वहीं 22,65,484 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक कुल मिलाकर 28,88,22,286 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.