UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में मिले 346 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 346 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं अब कुल कुल 3,698 एक्टिव मामले है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. हर दिन मामले घट रहे हैं. जिससे प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे की बात करे तो यहां कुल 1,41,220 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें से 346 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को कोरोना की गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की गई है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 10,42,91,439 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 629 लोग और अब तक कुल 20,40,668 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3,698 एक्टिव मामले है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 27 फरवरी को 2,01,055 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,20,12,872 और दूसरी डोज 11,68,87,385 दी गयी.
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,25,60,920 और दूसरी डोज 43,68,400 दी गयी है. 27 फरवरी तक 22,52,803 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 28,80,82,380 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.