UP Corona Update: यूपी में कोरोना की रफ्तार थमी, शुक्रवार को मिले 3807 नये मामले
यूपी में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती दिखायी दे रही है. शुक्रवार को 3 हजार 807 नये मामले सामने आये है. वहीं 8,817 लोग ठीक हुए है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 2,02,895 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें से 3,807 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि कि विगत 24 घंटों में 8,817 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब कुल 36,411 एक्टिव मामले है और 34,829 लोग होम आइसोलेशन में है.
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में तीन फरवरी को एक दिन में 13,16,676 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 14,87,29,095 दी गयी, जो उनकी अनुमानित संख्या का 100 प्रतिशत से अधिक है. 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल दूसरी डोज 10,55,34,301 दी गयी, जो उनकी अनुमानित संख्या का 71.59 प्रतिशत है.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई गिरावट
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,01,98,578 और दूसरी डोज 1,61,386 दी गयी है. कल तक 15,98,417 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. 3 फरवरी तक कुल 26,62,21,777 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है. संक्रमण दर घटकर कल 2.23 प्रतिशत तक आ गई है.
सभी लोग कराएं अपना टीकाकरण
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रॉटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करे.