UP Corona Update: यूपी में कम हुए कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में मिले 468 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 468 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 5,093 एक्टिव मामले रह गये है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,63,087 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें से 468 नये मामले सामने आये है. प्रदेश में अब तक कुल 10,35,18,847 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 1058 लोग और अब तक कुल 20,37,339 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 5,093 एक्टिव मामले है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में बीते 22 फरवरी को एक दिन में 8,77,751 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,17,13,470 और दूसरी डोज 11,49,08,507 दी गयी.
उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मंगलवार तक पहली डोज 1,23,38,083 और दूसरी डोज 34,89,090 दी गयी है. वहीं 21,93,816 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 28,46,42,966 वैक्सीन की डोज दी गयी है.