UP Corona Update: यूपी में सोमवार को 572 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मरीजों को मिलाकर अब प्रदेश में कुल 2261 नए एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. 34 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इस तरह अब तक कुल 6,87,930 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 1,47,851 नमूनों की जांच की गयी.
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में 130, गौतमबुद्ध नगर में 101, लखनऊ में 86, मेरठ में 49, आगरा में 33, वाराणसी में 20, मुरादाबाद में 18, मुजफ्फर नगर में 13, प्रयागराज में 12, कानपुर नगर में 9, गोरखपुर में 8 मरीज मिले हैं. यूपी में संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 1.83 और केस फर्टिलिटी रेट 1.3 है. मरीजों के ठीक होने की दर 98.5 प्रतिशत है.
Also Read: Children Vaccine: CM योगी ने वैक्सीन लगवाने आए बच्चों से की बात, बोले- ओमिक्रॉन सामान्य वायरल जैसा
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 9,34,34,911 सैंपल की जांच की गयी है. रविवार को विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 75935 सैंपल भेजे गये थे. अब तक कुल 1713107 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें से कुल 16,87,930 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अब तक 22916 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में आंबेडकर नगर, बांदा, भदोही, चित्रकूट, जौनपुर, महोबा, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर अभी तक संक्रमण से मुक्त है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.
इसलिए सभी लोग कोविड से बचाव के लिए जरूरी गाइड लाइन का पालन करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.
बीते छह दिनों में कोरोना के नए केस
29 दिसंबर – 118
30 दिसंबर – 193
31 दिसंबर – 251
01 जनवरी – 318
02 जनवरी – 552
03 जनवरी – 572
Also Read: Agra Corona Update: ताजनगरी में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 33 नए मामले आए सामने