अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,75,721 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें से 616 नये मामले सामने आये है. प्रदेश में अब तक कुल 10,30,78,774 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 1,368 लोग और अब तक कुल 20,34,267 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 6,790 एक्टिव मामले है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 19 फरवरी 2022 को एक दिन में 8,57,832 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,14,98,941 और दूसरी डोज 11,36,55,986 दी गयी. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,21,80,795 और दूसरी डोज 29,43,830 दी गयी है. कल तक 21,55,715 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 28,24,35,267 वैक्सीन की डोज दी गयी है.