UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 640 एक्टिव केस, सूर्य प्रताप शाही और पूर्व मंत्री स्वाती सिंह भी संक्रमित

UP Corona Update: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए हुए लोगों से जांच करवाने की अपील की है. स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 180 नए मरीज मिले हैं और 82 ठीक हुए हैं. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 640 हो गई है.

By Sanjay Singh | April 5, 2023 8:18 AM

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस हफ्ते संक्रमण के नये मामलों में तेजी देखने को मिली है. संक्रमित व्यक्ति से दूसरों में भी कोराना फैलने में भी इजाफा हुआ है. इसे लेकर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. राहत की बात है कि संक्रमित लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है, लापरवाही भारी पड़ सकती है.

लखनऊ और एनसीआर में सबसे अधिक मामले

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पूर्व मंत्री स्वाती सिंह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए हुए लोगों से जांच करवाने की अपील की है. वहीं स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 180 नए मरीज मिले हैं और 82 ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 640 हो गई है. कई लोगों की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद इसमें और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. बीते चौबीस घंटे में 180 नए मरीज मिले हैं. इसमें सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर में 65, लखनऊ में 15, गाजियाबाद में 14 और सीतापुर में 12 केस सामने आए हैं. अन्य जनपदों में 10 से कम मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 एक्टिव केस गाजियाबाद में हैं. वहीं लखनऊ में इनकी संख्या 70 है.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सैंपलिंग में तेजी लाई गई है. करीब 40 हजार सैंपल की जांच की जा रही है. राजधानी लखनऊ में बीते चौबीस घंटे में 15 नए मरीज मिले हैं. सभी मरीज होम आईसोलेशन में है और उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. हालांकि राजधानी में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसे लेकर स्वास्थ्य महकमे ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. लक्षण महसूस होते ही सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने और जांच कराए जाने को कहा गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज ने बताया सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम के लिए नमूना भेजा जा रहा है.

Also Read: UP Weather: यूपी में फिर बदला मौसम, कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, किसानों की बढ़ेंगी मुश्किलें
बच्चों को लेकर बरतें खास सतर्कता

राजधानी लखनऊ के अलावा एनसीआर के क्षेत्रों गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. चिकित्सकों के मुताबिक ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैमिली का है. ये व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर हावी होकर आसानी से संक्रमित कर सकता है. इसलिए लापरवाही नहीं बरती जाए. प्रदेश में इस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा आ रहे हैं. चिकित्सकों के मुताबिक माता-पिता को अपने बच्चों को बुखार, सर्दी या खांसी होने पर स्कूल भेजने से बचना चाहिए. तुरंत जांच कराएं, इससे संक्रमण पर रोक लगेगी.

स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में

वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. हर जांच कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version