Loading election data...

UP Corona Update: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में मिले 923 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 923 नये मामले सामने आये है. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 10,966 मामले रह गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 8:02 PM

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,67,435 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें से 923 नये मामले सामने आये है. प्रदेश में अब तक कुल 10,23,77,146 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 2,362 लोग और अब तक कुल 20,27,033 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 10,966 एक्टिव मामले है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 15 फरवरी को एक दिन में 8,17,910 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,10,22,780 और दूसरी डोज 11,14,78,725 दी गयी.

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,18,48,337 और दूसरी डोज 19,95,473 दी गयी है. कल तक 20,58,937 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 27,84,04,252 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version