UP Corona Update: यूपी में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो गई है. 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या 2038 से बढ़कर 3121 हो गयी है. गौतमबुद्ध नगर के बाद गाजियाबाद और लखनऊ में भी एक हजार से अधिक एक्टिव मरीज हो गए हैं.
एक्टिव मरीजों संख्या एक हजार हो जाने से तीनों ही जिलों के लोगों को नई कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा. नोएडा में 1706, गाजियाबाद में 1180 और लखनऊ में 1153 एक्टिव मरीज हो गए हैं. वहीं कई महीने के बाद मेरठ में एक मरीज की मौत स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट की है.
सबसे अधिक 600 मरीज नोएडा में मिले हैं. इसके बाद राजधानी लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाजियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128, वाराणसी में 126, मुरादाबाद में 111 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 85, सहारनपुर में 74, मथुरा में 63, गोरखपुर में 57, बरेली में 50, मुजफ्फरनगर में 45, झांसी में 38, बागपत में 33 मरीज मिले हैं.
बुलंदशहर में 31, अलीगढ़ में 23, अयोध्या में 21, अमरोहा में 20, बाराबंकी में 19, रायबरेली में 19, संभल में 18, शामली में 14, सोनभद्र में 13, चंदौली में 12, शाहजहांपुर में 11, बहराइच में 11 मरीज सामने आए हैं. हमीरपुर और महोबा ही ऐसे जिले बचे हैं, जहां एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश में कोरोना के कुल 8224 एक्टिव केस हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 1,96,502 सैंपल की जांच की गयी. इनमें आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,19,397 सैंपल थे. प्रदेश में अब तक कुल 9,39,89,785 नमूनों की जांच की जा चुकी है. अब तक कुल 16,88,105 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें. आवश्यकता होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. किसी प्रकार के घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है. सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें.
Also Read: UP Corona Guidelines: अब सात दिन में खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन, नई गाइडलाइन जारी