Loading election data...

UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू, 2038 नए केस मिले

24 घंटे में दोगुना से ज्यादा हो गए मरीज, 04 जनवरी को मिले थे 992 मरीज और 03 जनवरी को 572 संक्रमित मरीज मिले थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2022 6:17 PM

UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. बुधवार को कुल 2038 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जो मंगलवार की मुकाबले दोगुना से अधिक हैं. प्रदेश भर में अब 5158 एक्टिव मरीज हो गए हैं. सबसे अधिक 1000 एक्टिव मरीज गौतम बुद्ध नगर में हो गए हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 1,92,430 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसकी जांच में कोरोना संक्रमण के 2038 नये मामले मिले हैं. कोविड के नये मरीजों को अस्पतालों में भर्ती की स्थिति नहीं के बराबर है.

उन्होंने बताया कि जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस होंगे, वहां पर 10वीं कक्षा तक के सभी शैक्षिक संस्थान बंद किये जायेंगे. रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू रहेगा. इसके अतिरिक्त चिड़ियाघर, स्मारक आदि में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर आने वाले लोग को चेक किया जायेगा.

Also Read: UP Corona Guidelines: कोरोना क्राइसिस के बीच बढ़ी सख्ती, 6 जनवरी से गाइडलाइंस लागू, पढ़ें नियम

होटल, फूड प्वाइंटस, सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलेंगे. अभी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ही 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस है. प्रदेश के 33 जनपदों में कोविड के 10 से भी कम एक्टिव केस हैं. सरकारी केंद्रों पर कोविड की टेस्टिंग व इलाज निःशुल्क किया जा रहा है.

एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 51 और अब तक कुल 16,88,058 लोग कोविड-19  से ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में कोई भी मौत नहीं है. टेस्ट पॉजिटिवटी रेट बढ़ा है. लेकिन नए वैरिएंट का संक्रमण माइल्ड श्रेणी का है.

Also Read: UP New Corona Guidelines: मकर संक्रांति तक स्कूल बंद, टीकाकरण रहेगा जारी, जानें क्या है नई गाइडलाइन

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 4,60,237 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 3.28 प्रतिशत है. कोविड-19 को देखते हुए दो महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किये गये हैं.

पहले शासनादेश के अनुसार बच्चों को टीकाकरण के दिन तथा अगले दिन अवकाश की सुविधा दी गयी है. यदि विद्यालयो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाते है तो वैक्सीनेशन के अगले दिन छुट्टी दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version