14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में कोविड-19 के 1718 केस सक्रिय, बिना मास्क लगाए पकड़े गये तो भरना पड़ेगा जुर्माना

यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4140 हो गयी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित 95 लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है. जिनका अभी इलाज चल रहा है और 2327 लोग इलाज के बाद पूर्णतया ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.

लखनऊ : यूपी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4140 हो गयी है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित 95 लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है. जिनका अभी इलाज चल रहा है और 2327 लोग इलाज के बाद पूर्णतया ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में विभिन्न लैबों में 5,612 सैंपल की टेस्टिंग हुई. कुल 420 पूल भी लगाये गये. जिसमें 2120 सैंपल की जांच की गयी, इसमें से 59 पूल पॉजिटिव पाये गये.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने साथ ही बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को दो-तीन अहम शासनादेश और अधिसूचनाएं जारी की गयी हैं. उन्होंने बताया कि चेहरे पर मास्क या फेस कवर लगाये बिना सार्वजनिक स्थल पर घूमना दंडनीय होगा. पहली बार पकड़े जाने पर 100 रुपये जुर्माना होगा, दूसरी बार भी 100 रुपये तथा तीसरी बार या उसके बाद 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है, लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसे पहली बार 100 रुपये, दूसरी बार 500 रुपये और उसके बाद हर बार उल्लंघन पर एक हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा.

नोएडा में कोरोना के 72 प्रतिशत मरीज हुए स्वस्थ

वहीं, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रेड जोन जनपदों में शामिल गौतम बुद्ध नगर में राहत की खबर यह है कि यहां कोविड-19 से संक्रमित पाये गये मरीजों में से 72 प्रतिशत मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 242 मरीज मिले हैं, जिनमें 173 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर करीब 72 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि 242 मरीजों में चार लोगों की मौत हुई है.

Also Read: प्रवासी मजदूरों के आंसुओं से वोट की फसल सींचना चाहते हैं लालू : सुशील मोदी Also Read: गिरिराज सिंह ने किम जोंग से की ममता बनर्जी की तुलना, राहुल गांधी पर बोले- फसल पहचानने की नहीं क्षमता

अधिकारी ने बताया कि कुल 69 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उनमें भी ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर है. कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन एवं यहां के सभी विकास प्राधिकरण लगातार कार्यरत है. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. कई टीमें बनाकर घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है तथा हर व्यक्ति की यात्रा तथा मेडिकल इतिहास की जानकारी पता करने का प्रयास किया जा रहा। शुक्रवार शाम को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल से तीन महिलाओं सहित चार लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी. अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जिम्स अस्पताल से 70 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

Also Read: औरैया हादसा : विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, अखिलेश का सवाल- क्या गरीब का नहीं होता कोई हक, पलायन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए : मायावती
Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel