Loading election data...

UP News Update : भदोही की ज्ञानपुर सीट के बाहुबली विधायक पर लगा गुंडा एक्ट

UP Crime Latest News Update भदोही : टोल प्लाजा का टेंडर नहीं मिलने से नाराज भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट के विधायक विजय मिश्रा का कथित धमकी देने वाला ऑडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुंडा एक्ट लगाया. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दबंग विधायक के खिलाफ कुल 71 मामले दर्ज हैं, जिनमें से दस मामले एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं.

By Agency | July 18, 2020 10:16 PM

UP Crime Latest News Update भदोही : टोल प्लाजा का टेंडर नहीं मिलने से नाराज भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट के विधायक विजय मिश्रा का कथित धमकी देने वाला ऑडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुंडा एक्ट लगाया. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दबंग विधायक के खिलाफ कुल 71 मामले दर्ज हैं, जिनमें से दस मामले एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं.

सिंह ने दावा किया कि ज्यादातर मुकदमों में मिश्रा इसलिए बरी हो गये, क्योंकि उनकी दबंगई के चलते किसी ने उनके खिलाफ गवाही नहीं दी, लेकिन पुलिस ने एक वीडियो क्लिप हासिल होने पर इस ताज़े मामले को स्वत: संज्ञान लिया जिसमें वह प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर औराई थानाक्षेत्र में लाला नगर स्थित टोल प्लाजा का ठेका हासिल करने में नाकाम रहने पर टोल प्लाजा संचालक गोपी कृष्ण महेश्वरी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिश्रा इस ठेके को किसी के नाम से लेना चाहते थे पर यह टेंडर मेसर्स जवाहर लाल गुप्ता ने हासिल किया और ठेके में महेश्वरी का पैसा लगा है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा का ठेका ना मिलने पर मिश्रा ने केंद्र, प्रदेश सरकार को कई पत्र लिख कर टोल प्लाजा को लेकर अनियमितताओं की शिकायतें कीं, लेकिन जांच में वे शिकायतें झूठी पायी गयीं.

सिंह के मुताबिक पुलिस को मिले इस ऑडियो क्लिप की जांच इंस्पेक्टर रामजी यादव, क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह और उप जिला अधिकारी चंद्रशेखर ने की और उसकी सत्यता की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इसी आधार पर विजय मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर गुंडा एक्ट लगाया गया.

उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने पिछला चुनाव निषाद पार्टी से लड़ा और चौथी बार ज्ञानपुर से विधायक बने. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुंडा एक्ट की पत्रावली डीएम कार्यालय भेजी दी गयी है. आरोप सिद्ध होने पर कम से कम छह महीने तक विधायक को जिला बदर किया जाएगा. कानून के मुताबिक गुंडा वह व्यक्ति है, जो या तो खुद या किसी गिरोह के सदस्य या नेता के रूप में अपराध करने या अपराध का प्रयास करने का आदी हो.

मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं. वह यहां से 2002, 2007 एवं 2012 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद वह निषाद पार्टी के टिकट पर लड़े और विजयी हुए.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version