30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा करने गये सेवानिवृत्त अध्यापक की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हत्या

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली के सेवानिवृत्त अध्यापक की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना महोली के सोनारण टोला में रहने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक कमलेश चन्द्र मिश्र (68) शुक्रवार शाम को गांव के बाहर बने मंदिर में पूजा करने गये थे. रात्रि करीब बारह बजे तक वापस नहीं आये, तो परिजनों ने जाकर देखा तो मंदिर के पास गिरे हुए थे, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान थे. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली के सेवानिवृत्त अध्यापक की मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना महोली के सोनारण टोला में रहने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक कमलेश चन्द्र मिश्र (68) शुक्रवार शाम को गांव के बाहर बने मंदिर में पूजा करने गये थे. रात्रि करीब बारह बजे तक वापस नहीं आये, तो परिजनों ने जाकर देखा तो मंदिर के पास गिरे हुए थे, जिनके शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निशान थे. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आर पी सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और अब तक की जांच से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि घटना में तंत्र मंत्र एक कारण हो सकता है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि मुकेश शुक्ला नामक व्यक्ति मिश्र के तंत्र मंत्र विद्या में सहयोग करता था और उनसे इसकी शिक्षा भी ले रहा था. अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी जानकारी मिली है कि शुक्ला के सौतेले भाई प्रवीण शुक्ला को इस बात की आशंका थी कि मुकेश तंत्र मंत्र के द्वारा उनके या उनके परिवार को कोई क्षति न कर दे. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद मुकेश तथा उसके भाई प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Also Read: महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला, पीड़ित परिवार ने मांगी सुरक्षा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel