UP Crime News : मौलवी की हत्या में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार, कैदी का शव शौचालय में लटका मिला
UP Crime News Update मुजफ्फरनगर/बलरामपुर : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित किदवई नगर में एक मौलवी की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि गोकशी के कई मामलों में शामिल रहे नजर कुरैशी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
UP Crime News Update मुजफ्फरनगर/बलरामपुर : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित किदवई नगर में एक मौलवी की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि गोकशी के कई मामलों में शामिल रहे नजर कुरैशी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले अब्दुस्सलाम नामक व्यक्ति की उस वक्त हत्या कर दी गयी थी, जब उसने घर के पास गोकशी का विरोध किया. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया.
विचाराधीन कैदी का शव बैरक के शौचालय में लटका मिला
वहीं, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जिला कारागार में बुधवार को एक विचाराधीन कैदी का शव बैरक के शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. पुलिस ने बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी जयपाल (30) को पत्नी की गला दबाकर हत्या के आरोप में 19 अप्रैल को जेल भेजा गया था. पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह जयपाल का शव जेल के बैरक के शौचालय में लटका हुआ मिला. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
मुकदमे में फर्जी धाराएं जोड़ने के लिए रुपये की मांग का ऑडियो वायरल : तीन पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को एक मामले में फर्जी धाराएं जोड़ने के लिए एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर रुपये की मांग करने के चलते निलंबित कर दिया गया है. पंजीकृत मुकदमे में फर्जी धाराएं जोड़ने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बुधवार को बताया कि वाट्सऐप पर वायरल हो रहे एक ऑडियो को संज्ञान में लेकर गौरा के थाना प्रभारी और दो सिपाहियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि वाट्सऐप के जरिये एक ऑडियो क्लिप उनके संज्ञान में आयी थी, जिसमें थाना गौरा चौराहा के कुछ पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से रिश्वत लेकर दर्ज मुकदमे में फर्जी धाराएं जोड़ने की बात कर रहे हैं. वर्मा ने बताया कि इस अति गंभीर प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लिया गया.
ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता नहीं होने के बाद भी प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी सन्तोष कुमार, दीवान राम प्रगट और सिपाही निगम सिंह के खिलाफ आरोप सही मालूम पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सीओ सिटी को घटना के संबंध में दो दिन मे जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिया गया है.