27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UP Crime News: मैनपुरी के करहल में BJP को वोट देने पर दलित युवती की हत्या, पुलिस की शुरुआती जांच ने चौकाया

UP News: दलित युवती की हत्या ऐसे वक्त हुई जब मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दों को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि दलित युवती के परिजन भी चुनावी रंजीश में हत्या का आरोप लगा रहे है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UP Crime News: यूपी की मैनपुरी में एक दलित युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने की खबर ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है. करहल विधानसभा में वोटिंग से पहले युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती की हत्या इसलिए की गयी है कि वह बीजेपी को वोट देने की बात कह रही थी, जिससे नाराज सपा नेताओं ने मिलकर दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसकी लाश कंजरा नदी पुल के पास फेंक दी थी. लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर लगाया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले धमकी मिली थी, और अगले दिन वारदात को अंजाम दे दिया गया. परिजन वारदात को चुनावी रंजिश में अंजाम दिए जाने का दावा कर रहे है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है.

करहल में दलित युवती की हत्या

हालांकि पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. इस घटना में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. युवती के परिजनों का कहना है कि बीती 19 नवंबर को दो लोग बाइक पर बैठाकर बेटी को ले गए थे. उन्हीं दोनों ने बेटी की हत्या कर शव को फेंका था, जो आज सुबह नग्न अवस्था में उसका शव थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है. वहीं इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि कल शाम से युवती लापता थी. जिनपर आरोप था, उनको रात में ही अरेस्ट कर लिया गया था. वोट डालने के विवाद में हत्या के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो सही नहीं है.

Also Read: UP By-election Exit Poll: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? एग्जिट पोल ने चौंकाया

घटना के बाद सपाई नेता पर आरोप

वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. करहल के भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने दलित युवती की हत्या का आरोप सपा पर लगाया है. दलित युवती की हत्या ऐसे वक्त हुई जब मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस मुद्दों को जोर-शोर से उठाना शुरू कर दिया है. इस घटना के बाद यूपी बीजेपी ने ‘एक्स’ पर दलित युवती के पिता का बयान जारी किया, जिसमें वे बेटी की हत्या को लेकर सपा पर आरोप लगाते दिख रहे हैं. बीजेपी की ओर से कहा गया कि करहल में सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने ‘साइकिल’ पर वोट देने से मना कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel