24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Crime News: लखनऊ मेट्रो में 5.5 लाख की हीरे की अंगूठी के साथ छूटा पर्स लौटाया

UP Crime News Live Updates in Hindi: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनुज चौधरी की सरेआम हत्या कर दी गई. शहर के नया मुरादाबाद की पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी में उनके घर के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

मेट्रो में 5.5 लाख की हीरे की अंगूठी के साथ छूटा पर्स लौटाया

लखनऊ मेट्रो ने महिला का खोया पर्स सुरक्षित लौटा दिया है. 5.5 लाख की हीरे की अंगूठी के साथ पर्स छूट गया था. महिला ने हजरतगंज से लेखराज तक यात्रा की थी इसी दौरान पर्स छूट गया था. पर्स में हीरे की अंगूठी के साथ कैश और ज़रूरी सामान था. पर्स के दस्तावेज से कंट्रोलर ने महिला से संपर्क किया. जांच पड़ताल के बाद महिला को पर्स लौटा दिया .

15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार 

आगरा में चेकिंग के दौरान गांजा सप्लायर गिरफ्तार किया गया है. थाना मलपुरा पुलिस ने की,अभियुक्त के कब्जे से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है. चेकिंग के दौरान भाग रहे गांजा तस्कर थाना छत्ता निवासी गौरव सिंह को जेल भेज दिया है.

अयोध्या के शाहगंज बाजार में पति बर्तन नहीं लाया, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

अयोध्या के थाना इनायतनगर के शाहगंज बाजार में बर्तन नहीं लाने पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. वह कई दिनों से बर्तन लाने के लिए बोल रही थी. पति द्वारा बर्तन नहीं लाने से नाराज होकर उसने अपनी जान दे दी.

सहारनपुर में विजिलेंस ने दरोगा को 50 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विजिलेंस की टीम ने दरोगा को 50 हजार रूपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

हरदोई कचहरी परिसर में दो पत्नियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा

हरदोई में एक युवक की दो पत्नियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. युवक की दूसरी पत्नी ने कचहरी में जमकर किया गाली गलौज की. युवक का पहली पत्नी बचाव करती हुई नजर आई .दोनों पत्नियों के बीच चैम्बर में कहासुनी हो गई थी. हरदोई कचहरी परिसर में पहुंची दूसरी पत्नी ने पति पर मुकदमा दायर कर रखा है.

लखनऊ में दो मासूम बच्चों के साथ मां ने मौत को लगाया गले

लखनऊ में दो मासूम बच्चों के साथ मां ने मौत को लगाया गले. मासूम बेटा और बेटी के साथ मां फांसी के फंदे पर झूली. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में छाया मातम. गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित मार्टिनपुरवा की घटना है.

मुख्तार अंसारी की बहू निहकत बानो को सुप्रीम कोट से राहत, मानवीय आधार पर जमानत के आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निकहत बानो का एक साल का बच्चा है, लिहाजा मानवीय आधार पर उन्हें जमानत दी जा रही है. इससे पहले हाईकोर्ट ने अपील खारिज कर दी थी. लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के लिए कह दिया है.

पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में STF को मिली कामयाबी, आरोपी अरविंद पंजाब से गिरफ्तार

पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एसटीएफ की टीम ने मामले में वांछित शातिर अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है. अरविंद की गिरफ्तारी पंजाब के लुधियाना से की गई है. आरोपी को करीब 10 साल बाद गिरफ्तार किया गया है.अभियोजन पक्ष के अनुसार 19 जुलाई 2013 को सुबह जीयनपुर बाजार में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू तथा भारत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हिंसा में तीनों लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में जीयनपुर पुलिस ने जांच शुरू की थी शासन के निर्देश पर सीबीआई ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

बरेली:  जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में भी एक 45 वर्षीय महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. महिला का अर्धनग्न हालत में शव पनवड़िया के जंगल में एक खेत में पड़ा मिला. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पनवड़िया से पूर्व दिशा में चकमार्ग के पास चरी के खेत में सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव देखा. साड़ी के एक छोर से गला कसा था. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से सुराग जुटाए. महिला की एक कलाई पर शांति देवी और जगदीश लिखा मिला. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला का नाम शांति देवी और उसके पति का नाम जगदीश हो सकता है. माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है. एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में महिला का शव मिला है, जो काफी खराब हालत में है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या के तरीके और दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्‍टार प्रचारक की मौत, पत्‍नी ने लगाए आरोप

प्रदेश के उन्नाव जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले व सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में माैत हो गई. पत्नी का आरोप है कि सुरेश की 27 व 28 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट से आई चोटाें से जान गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.

सोहरामऊ के चौपई गांव निवासी सुरेश कुमार योद्धा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक थे. उनकी पत्नी सरिता वर्मा ने उद्योग निदेशालय कानपुर में अपर सांख्यिकीय अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि गांव में चौकी का निर्माण हो रहा है. बीते दिनों कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की. पति सुरेश जान बचाने के लिए तालाब में कूद गए, उन्हें गंभीर चोटें आईं. थाना स्तर पर मामले की अनदेखी होने पर पत्नी सरिता 29 जुलाई को डीजीपी से मिलने पहुंची और आपबीती सुनाई. वहां से फोन आने पर दो सिपाही घर पहुंचे और बयान लिखवाए. पति के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट देख उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया. 30 जुलाई को पति को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में दिखवाया.

इसके बाद गुरुवार को सांस लेने में दिक्कत और घबराहट होने पर बंथरा अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. सरोजनी नगर स्थित एक सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से कहीं और ले जाने को कहा गया. वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उधर थाना पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में महज कहासुनी हुई थी, जिसके बाद वह ठीक थे. दोपहर में अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गई. हार्टअटैक की संभावना जताई है.

मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनुज चौधरी की सरेआम हत्या कर दी गई. शहर के नया मुरादाबाद की पार्श्वनाथ अपार्टमेंट कालोनी में उनके घर के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि अनुज अपने साथी पुनीत के साथ कालोनी में टहल रहे थे. तभी मोटरसाइकिल से आए तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. हमले में पुनीत घायल हुए हैं. घटना के पीछे असमोली-संभल के ब्लॉक प्रमुख पद की रंजिश बताई जा रही है. प्रकरण में ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर, बेटा अनिकेत और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

संभल के नेकपुर मुख्यतार पुर के मूल निवासी अनुज चौधरी पांच साल पहले शहर के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगे थे. उन्हें दो सरकारी गनर मिले थे, जबकि उनके साथ निजी गनर भी रहते थे. गुरुवार देर शाम को वह फ्लैट से निकलकर जैसे ही कालोनी परिसर में आए. तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने पुनीत को भागने के लिए चेताया और फायरिंग शुरू कर दी. अनुज चौधरी के गनर और अन्य लोग जब तक बाहर आए आते, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. हमले में अनुज चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अनुज चौधरी ने 2021 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में असमोली ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था. वह 10 मतों से हार गए थे. कुछ दिनों पहले वह अविश्वास प्रस्ताव भी लाए थे. हालांकि, मतदान से पहले ही संतोष देवी हाई कोर्ट से स्टे ले आई थी. इसे लेकर प्रभाकर और अनुज में रंजिश चली आ रही थी. मामले में ब्लॉक प्रमुख के पति और बेटे के अलावा अमरोहा के भवालपुर के अमित और पुष्पेंद्र को नामजद कराया गया है. पुष्पेंद्र को अनुज ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हराया था. इसके अलावा अनुज अमरोहा के मोहित गोली कांड में भी नामजद थे. वरिष्ठ पुलिस अधीाक हेमराज मीना ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें