UP Crime News Live: सुल्तानपुर के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक हड़ताल पर गए

UP Crime News Live Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 137 की एक सोसायटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बरेली में तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके साथ ही यूपी की क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) में अपराध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By अनुज शर्मा | August 4, 2023 1:58 PM

मुख्य बातें

UP Crime News Live Updates in Hindi: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 137 की एक सोसायटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. बरेली में तैनात पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके साथ ही यूपी की क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) में अपराध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

सुल्तानपुर के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक हड़ताल पर

सुल्तानपुर के लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं.डॉक्टरों के हड़ताल के चलते ओपीडी सेवा ठप हो गई है. तीमारदारों पर डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का आरोप है.गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे लेकिन FIR न होने से डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी है.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दफ्तर में लगी आग, उपकरण, फर्नीचर जले

लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दफ्तर में शुक्रवार सुबह आग लग गई. इस घटना में कार्यालय में रखे कई उपकरण, फर्नीचर और कंप्यूटर जल गए. घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की गई है.

कन्नौज में प्रोविजन स्टोर में सेंधमारी करके लाखों रुपये की चोरी

कन्नौज में सरायमीरा के हरिशरणम गेस्ट हाउस के सामने प्रोविजन स्टोर में सेंधमारी करके लाखों रुपये की चोरी हो गई. दुकान में रखा लाखों की कीमत का पान मसाला, सिगरेट और अन्य सामान चोर ले गए. एक लाख कीमत की नकदी भी चोरी चली गई.

पिनाहट में बारिश से 300 साल पुरानी हवेली गिरी, दो कीमौत, कई दबे

पिनाहट में सीलन के चलते 300 साल पुरानी हवेली गिर गई है. थाना बासोनी क्षेत्र के गांव उमरैठा में हवेली गिरने से एक दर्जन ग्रामीण दब गए हैं. इसमें एक बच्ची सहित दो की मौत की सूचना है. हवेली के नीचे दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. घायलो को निकालने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग रेस्कयू कर रहे हैं.देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है.

आगरा पुलिस की 50 हजार के इनामी आशु के साथ मुठभेड़, पुलिस की गोली से घायल हुआ 50 हजार का ईनामी

हरीपर्वत पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी आशु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में आशु को गोली लगी है. पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इनामी बदमाश से तमंचे,कारतूस,चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गैंगस्टर,डकैती,लूट,चोरी समेत कई केस है दर्ज हैं. वह कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुका है.

नोएडा के सेक्टर 137 की एक सोसायटी पारस टेरिया सिटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 137 की एक सोसायटी पारस टिएरा सिटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) अनिल कुमार यादव का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक सोसायटी में लिफ्ट गिरने से एक महिला घायल हो गई है. पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि महिला की मौत हो गई है. डीसीपी का कहना है कि मृतक का परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version