23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 सालों से मकान के लिए चक्कर काट रहे बुजुर्ग दंपत्ति, DM कार्यालय से मिली कुछ उम्मीद

UP Crime News Live Updates in Hindi: यूपी की क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) में अपराध से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

13 सालों से मकान के लिए चक्कर काट रहे बुजुर्ग दंपत्ति, जिलाधिकारी कार्यालय पर मिली कुछ उम्मीद

आगरा के जगदीशपूरा क्षेत्र के रहने वाले सर्वेश और उनकी पत्नी पिछले करीब 13 सालों से मकान के लिए तमाम सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. सर्वेश के पिता कई सालों से मकान पानी को नगर निगम तहसील और अन्य सरकारी महकमों में घूम चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्हें सर पर छत नहीं मिली. अब बीमार हो गए तो उनके बेटे 52 वर्षीय सर्वेश में इस संघर्ष में कदम रख दिया. हालांकि जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें कुछ उम्मीद जागी है. जिससे उन्हें लगता है कि शायद अब उनका मकान उन्हें मिल जाएगा. आगरा के जगदीशपुरा सेंट्रल जेल के पीछे रहने वाले 52 साल के सर्वेश कुमार और उनकी 50 साल की पत्नी गुड्डू देवी ने शायद ही ऐसा कोई सरकारी कार्यालय छोड़ा होगा जिसकी चौखट पर अपनी अर्जी ना लगाई हो. पिछले 13 साल से उन्हें उम्मीद है कि शायद एक दिन अधिकारियों का दिल पसीज आएगा और उनके सर पर खुद की छत होगी. सर्वेश कुमार ने सालों पहले काशीराम आवास योजना में आवेदन कर दिया लेकिन उसके बावजूद ने अभी तक आवास नहीं मिला और हर बार निराशा ही झेलनी पड़ती है.

Undefined
13 सालों से मकान के लिए चक्कर काट रहे बुजुर्ग दंपत्ति, dm कार्यालय से मिली कुछ उम्मीद 2
सम्भल में बिना अनुमति के धार्मिक स्थल में दीवार निर्माण, 10 नामजद

सम्भल में बिना अनुमति के धार्मिक स्थल में दीवार निर्माण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण रुकवाया. 10 नामजद समेत 4 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज. पुलिस ने 4 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार. कोतवाली सम्भल के गांव चिमयावली का मामला.

आगरा में पायल व्यापारी ने व्यापारी को मार डाला, अरेस्ट

आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में पायल व्यापारी की हत्या से हड़कंप मच गया है. 27 जुलाई को लापता व्यापारी विनोद गुप्ता का शव पुलिस को यमुना नदी में मिला है. टेम्पो चालक अनिल ने विनोद की हत्या की है. चालक को विनोद गुप्ता ने उधार रुपए दिए थे . रुपए वापस मांगने पर कर व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव यमुना में फेंक दिया था. टेम्पो चालक को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कानपुर में काम निपटाकर पीलीभीत लौट रहे रियासत, जहीर और अच्छे मियां की कार सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे बीसलपुर क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में रियासत (45) और जहीर (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अच्छे मियां जख्मी हो गया. अच्छे मियां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रियासत व जहीर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.

अम्बेडकरनगर में बदमाशों ने किया दिनदहाड़े लूट का प्रयास , बाजार में चली गोलियां 

अम्बेडकरनगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े निजी कंपनी के संचालक से लूट का प्रयास किया है. लूट में असफल बदमाशों ने कट्टे से उस पर हमला किया. और फायरिंग कर फरार हो गए. जहांगीरगंज के हुसैनपुर खुर्द बाजार में दिनदहाड़े हुई घटना से दहशत का माहौल है.

भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर अचनाक मालगाड़ी में आग लग गई

भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर अचनाक मालगाड़ी में आग लग गई. गर्मी की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने को प्रयास तेज कर दिए हैं.

सुल्तानपुर में तालाब में नहाने उतरे दो कांवड़ियों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में नहाने के लिए तालाब में उतरे दो कांवड़ियों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात दो कांवड़िये स्नान करने के लिए शिवधाम बेलवाई स्थित एक तालाब में उतरे थे, तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गए. सूत्रों के मुताबिक, दोनों कांवड़ियों के शव सोमवार को तालाब से बाहर निकाले गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले आनंद उपाध्याय (18) और मोहित (23) के रूप में हुई है.

देवरिया में करंट से दो कांवड़ियों की मौत मामले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में म्यूजिक सिस्टम (डीजे) के बिजली के तार के संपर्क में आने से दो कावड़ियों की मौत के मामले में संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मदनपुर कस्बे से बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार में सरयू नदी से पानी भरने जाते समय विनोबापुरी के पास डीजे के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से सोमवार को दो कावड़ियों की मौत के मामले में बरहज थाने के प्रभारी कपिलदेव चौधरी और कपरवार पुलिस चौकी के प्रभारी सुशील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शर्मा के मुताबिक, दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को सौंपी गई है. सोमवार तड़के करीब तीन बजे कांवड़ यात्रियों का एक समूह सरयू नदी से जल भरने के लिए मदनपुर थाना क्षेत्र के सोनार टोली गांव से चला था, लेकिन यह कपरवार के पास विनोबापुर गांव के करीब पहुंचते ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इस घटना में अमन गुप्ता (19) और दीपक राजभर (18) नामक कावड़ियों की मौत हो गई. डीजे की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह 11,000 वोल्टेज के तार से स्पर्श कर गया, जिससे यह घटना हुई. इस घटना में झुलसे दो अन्य युवकों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में इलाज किया जा रहा है.

मेरठ में युवती से छेड़छाड़ कर रहे तीन युवकों की हुई पिटाई

मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत ए टू जेड कालोनी के सामने पेपर देने जा रही छात्रा के साथ कुछ दिन से युवक छेड़छाड़ कर रहे थे. छात्रा ने ये बात अपने घर पर बताई परिजनों ने आरोपी युवकों को घेर कर उनकी पिटाई कर डाली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है.

फर्रुखाबाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, मामूली विवाद में वारदात को दिया अंजाम

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के धनसुआ में मामूली विवाद के दौरान चाचा ने लाइसेंसी राइफल से भतीजे को गोली मार दी. परिजन आनन फानन में युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा छत से कूद गया. जिसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया है.

बलिया में दामाद ने ससुर की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बलिया में बेल्थरा रोड के वार्ड 10 में दामाद ने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दामाद ने बेटी के सामने ससुर को पिस्टल से गोली मारी है. खुद अपने पैर में भी गोली मार ली.

बरेली के नए कप्तान ने चार्ज लेने के बाद जाना जोगी नवादा का हाल

उत्तर प्रदेश के बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में सोमवार को नए कप्तान सुशील चंद्रभान चार्ज लेने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी के साथ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर शांति व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही दोनों अफसर जिला जेल पहुंचे. बता दें कि शहर के बारादरी के जोगी नवादा में 10 दिन से बवाल चल रहा है. कांवड़ियों के जत्थे में शामिल कुछ लोगों के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने कुछ खुराफातियों पर लाठीचार्ज किया था. इसके कुछ घंटों बाद ही पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था.

मुठभेड़ में ढेर हो चुके अनिल दुजाना के गैंग का सदस्य राणा की 81 लाख की संपत्ति कुर्क

अनिल दुजाना गैंग के सदस्य अनिल राणा की संपत्ति कुर्क की गई. बुलंदशहर जिले के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के रहीमपुर निवासी अनिल राणा जो वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 डी-226 फर्स्ट फ्लोर में रह रहा था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो दिन में 90 वाहनों के 18 लाख के हुए चालान

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई हुई है, दो दिन में 90 वाहनों के 18 लाख के चालान हुए हैं. एक्सप्रेसवे पर बाइक मिलने पर 20 हजार का चालान होता है. जिसके बाद चेकिंग प्वाइंट से ही दोपहिया वाहन लौटने लगे हैं.

संभल में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई. मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजन ग्रामीण को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है.

कानपुर में जीआरपी पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 18 किलो गांजा बरामद

कानपुर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 18 किलो गांजा बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गांजे की कीमत लाखों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें