Loading election data...

महिला डॉक्टर की हत्या के आरोप में चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार

आगरा : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चिकित्सा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय एक डॉक्टर की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आगरा के डौकी क्षेत्र में सुनसान सड़क के किनारे योगिता गौतम का शव पड़ा हुआ मिला, जिसपर चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि मृतका की पहचान उसी दिन शाम को हुई.

By Agency | August 20, 2020 3:59 PM

आगरा : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चिकित्सा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय एक डॉक्टर की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आगरा के डौकी क्षेत्र में सुनसान सड़क के किनारे योगिता गौतम का शव पड़ा हुआ मिला, जिसपर चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि मृतका की पहचान उसी दिन शाम को हुई.

अधिकारियों के अनुसार मुरादाबाद के मेडिकल कालेज में योगिता से सीनियर छात्र रहा आरोपी विवेक तिवारी उसे प्रताड़ित करता था और शादी करने का दबाव बनाता था. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा, “यहां एस एन मेडिकल कालेज में एमडी की छात्रा डॉ. योगिता गौतम मंगलवार को लापता हो गयी और उसके मोबाइल फोन का नंबर नहीं लग रहा था, जिसके बाद उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी और एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.”

कुमार ने कहा, “परिवारवालों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जालौन मेडिकल कालेज में चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक तिवारी, योगिता को अक्सर फोन कर प्रताड़ित करता था और धमकी देता था.” उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस ने जालौन जिले की पुलिस से संपर्क कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. कुमार ने कहा कि योगिता के सिर और गले पर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े तथ्य जल्दी ही सामने आएंगे.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version