Loading election data...

UP की बेटियों को CM की सौगात, अगले साल से कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को मिलेंगे 25 हजार मिलेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हाथरस में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है. हाथरस में 177.29 करोड़ रुपये की 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

By अनुज शर्मा | October 19, 2023 5:16 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बेटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की राशि बढ़ा दी है. अगले साल से कन्या सुमंगल योजना (Kanya Sumangla Yojana) की लाभार्थियों को 25 हजार रुपये की सरकारी मदद मिलेगी.सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की राशि 15,000 रुपये बढाकर 25,000 रुपये कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हाथरस में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है. हाथरस में 177.29 करोड़ रुपये की 214 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने सेठ फूल चंद बांग्ला पीजी कॉलेज में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के अंदर दंगे बंद हो गए हैं. खुशी के साथ यहां त्यौहार मनाए जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की सोच विकास की है. इसी के अंतर्गत सरकार सड़क, पेयजल, स्टेडियम सहित अपने तमाम कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जैसे एशियाई खेलों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियों ने कमाल किया, वैसे ही हाथरस जनपद में भी बेटियां आगे बढ़ें. हमारी सरकार ने यह तय किया है कि एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल लेकर आने वाली बेटियों को हम डिप्टी एसपी बनाएंगे. बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न हो इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत मिलने वाली धन राशि को हमारी सरकार ने बढ़ा दिया है. इसके तहत मिलने वाली 15 हजार की राशि को बढ़ाकर हमने 25 हजार कर दिया है.


सरकार का उद्देश्य, बेटियां भी आगे बढ़ें, बन रहीं नई-नई योजनाएं

सीएम योगी ने कहा कि साढ़े नौ वर्षों में देश को बदलते हुए देखा है. वहीं साढ़े छह वर्ष में प्रदेश में परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. आज के भारत में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा या लिंग के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता है. अब सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य किया जा रहा है. जिन्हें विशेष प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है उनके लिए नई-नई योजनाएं बन रही हैं.कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, हाथरस सांसद राजवीर सिंह, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय सहित भारी संख्या में जनपद और उसके आसपास की महिलाएं उपस्थित थीं.

Also Read: Rapid Rail : चाय खत्‍म करते ही आप साहिबाबाद स्टेशन से पहुंच जाएंगे दुहाई,आपको जाननी चाहिए RapidX की ये 10 बात

Next Article

Exit mobile version