Loading election data...

UP Dibrugarh Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे में अब तक 4 की मौत, 48 घायल

UP Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई. उसके 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

By Amit Yadav | July 19, 2024 8:30 AM

Dibrugarh Train Accident: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत और 28 यात्री घायल हुए हैं. एक यात्री की मौत लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में हुई है. मृतकों की पहचान अररिया बिहार के सरोज और बरेली यूपी के राहुल के रूप में हुई है. तीसरे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. 30 घायलों को मनकापुर सीएचसी और 5 को काजीदेवर सीएचसी रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में 22 वर्षीय एक अज्ञात युवक और 46 वर्षीय असम निवासी एक युवक का इलाज चल रहा है.

आसपास के जिलों के अस्पताल अलर्ट पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार दोपहर गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं. यूपी सीएम के निर्देश पर आस-पास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी से जुट गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना है.

वाया अयोध्या जाएंगी कई ट्रेन

गोंडा ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों का रूट बदला गया है. 15707 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस और 15653 गुवाहाटी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का रूट बदलकर मनकापुर अयोध्या बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही हैं.

Also Read: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले गए रूट, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version