यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : भाजपा का दबदबा कायम, 21 सीटों पर निर्विरोध चुने गये प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के 21 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, वहीं सपा के एक प्रत्याशी का चुनाव निर्विरोध हुआ है. 21 जुलाई को अध्यक्ष के 53 सीटों के लिए मतदान होना है.
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के 21 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, वहीं सपा के एक प्रत्याशी का चुनाव निर्विरोध हुआ है. 21 जुलाई को अध्यक्ष के 53 सीटों के लिए मतदान होना है.
गौरतलब है कि नामांकन के दिन यानी 26 जून को ही भाजपा के 17 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय था. 29 जून यानी मंगलवार को चार जिलों में विपक्षी दल के कई नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया जिसकी वजह से निर्विरोध चुने जाने वाले प्रत्याशियों की संख्या 21 हो गयी.
नाम वापसी के साथ ही 22 जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो गया है यानी अब 53 सीटों पर तीन जुलाई को मतदान होगा. उसी दिन मतगणना भी होनी है. पीलीभीत जिले में बड़ा उलटफेर हुआ है यहां समाजवादी पार्टी ने भाजपा से आये स्वामी प्रवक्ता नंद को अपना प्रत्याशी बनाया लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.