Mother Of Mango Tree: कहानी सैकड़ों साल पुराने उस पेड़ की, जिसपर शुरू हुआ था दशहरी आम का सफर
Mother Of Mango Tree: वैसे भारत में हजारों आम की प्रजातियां हैं, जो अलग-अलग राज्यों की शान बनी हुई हैं. वहीं आम की राजधानी कही जाने वाली मलिहाबाद में एक ऐसा पेड़ मैजूद हैं, जो सैकड़ो साल पुराना है. इसे मदर ऑफ मैंगो ट्री के नाम से भी जानते हैं.
गर्मी के मौसम में लोग फलों के राजा आम का लुत्फ उठाने का इंतजार करते हैं. वैसे तो गर्मी का मौसम से किसी को भाता नहीं है पर इस मौसम का इंतजार लोग फलों के राजा आम के लिए करते हैं. वैसे भारत में हजारों आम की प्रजातियां हैं, जो अलग-अलग राज्यों की शान बनी हुई हैं. वहीं आम की राजधानी कही जाने वाली मलिहाबाद में एक ऐसा पेड़ मैजूद हैं जो सैकड़ो साल पुराना है. इसे मदर ऑफ मैंगो ट्री के नाम से भी जानते हैं.