Lucknow: राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में गुरुवार को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विभिन्न नेताओं ने इस पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेश सरकार ने इस पर्व को सामाजिक सद्भाव से मनाए जाने की अपील की है. वहीं बकरीद की नमाज को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यूपी में गुरुवार को 33,340 ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी जाएगी. इसके मद्देजर प्रदेश में सभी जनपदों में 2213 संवेदनशील स्थान घोषित किए गए हैं, जहां प्रशासन और पुलिस खास सतर्कता बरत रहा है. पुलिस टीम तैनात की गई है.
विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने 238 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 7 कंपनी सीएपीएफ और 7570 ट्रेनी दारोगा तैनात किए गए हैं.
यूपी 112 के 4800 वाहनों के साथ भी टीम मुस्तैद रहेगी. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी के किए इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के साथ विभिन्न गोष्ठियों के जरिए विशेष तौर पर बताया गया है कि मार्ग बाधित कर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाए. इसके साथ ही किसी भी प्रकार का गैर परंपरागत आयोजन पर भी रोक है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है. राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-अजहा के त्योहार का मर्म त्याग तथा सेवा की भावना है. ऐसे पर्वों के माध्यम से सभी लोगों को खुशियां बांटने और दुःख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा का पर्व सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी प्रदेश वासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सभी को ईद उल अजहा की बधाई दी.