UP Election 2022: बीजेपी में धाकड़ विधायक अदिति सिंह, पतिदेव कांग्रेस MLA, पंजाब और यूपी चुनाव पर कैसा असर?
अदिति सिंह के बीजेपी में जाने पर पति अंगद सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं, जिस तरह से पंजाब के सियासी समीकरण बने हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ी, उससे कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं को अपने पाले में करने की कवायद जारी है. इसी बीच बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को उसके मजबूत गढ़ रायबरेली में बड़ा झटका दिया है. रायबरेली की बागी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके पहले साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को भी पार्टी में शामिल कराया था.
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा चेहरा अदिति सिंह बाहुबली विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति सिंह के पति अंगद सिंह पंजाब के नवां शहर से कांग्रेस विधायक हैं. कहने का मतलब है कि पत्नी अदिति सिंह बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और पति अंगद सिंह कांग्रेस का झंडा उठाए हैं. अब, घर में ही पति-पत्नी के विभिन्न मुद्दों पर अलग सुर भी दिखेंगे. अदिति सिंह के बीजेपी में जाने पर पति अंगद सिंह का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं, जिस तरह से पंजाब के सियासी समीकरण बने हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ी, उससे कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
अदिति सिंह के सियासी रसूख की बात करें तो वो बाहुबली विधायक रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर 90 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती थी. इसके पहले 2017 में अदिति सिंह 29 साल की उम्र विधायक चुनी गईं. उनके पिता पांच बार विधायक रहे. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के विरोध बावजूद अखिलेश सिंह चुनाव जीतने में सफल हुए. साल 2017 में मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस से अदिति सिंह चुनाव जीतने में सफल हुई थीं.
अदिति सिंह ने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने मैनेजमेंट में करियर बनाने की ठानी थी. बाद में पिता के नक्शे-कदम पर राजनीति में एंट्री ली. अंगद सिंह पंजाब के चर्चित नेता दिलबाग सिंह के परिवार से संबंध रखते हैं. दिलबाग सिंह पंजाब के नंवा शहर से छह बार कांग्रेस के विधायक बने थे. 2002 के चुनाव में दिलबाग सिंह के भतीजे प्रकाश सिंह ने नवां शहर से जीत हासिल की थी. आगे चलकर प्रकाश सिंह के बेटे अंगद सिंह नवां शहर से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
Also Read: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और बसपा विधायक वंदना सिंह ने थामा कमल, स्वतंत्रदेव सिंह ने दिलाई सदस्यता