UP Election 2022: यूपी में अखिलेश का चुनावी दांव, कहा-बीजेपी को वोट दिया लेकिन आपको क्या मिला?

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है तो वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी जारी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को बुंदेलखंड में चुनावी हमला करते हुए कहा कि यहां की जनता ने भाजपा को बहुत वोट दिया है. मगर यहां की जनता को क्या मिला है?

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2022 8:39 PM

UP Election 2022:  बुंदेलखंड में गरजे अखिलेश, कहा-बीजेपी को वोट दिया लेकिन आपको क्या मिला?

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है तो वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी जारी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को बुंदेलखंड में चुनावी हमला करते हुए कहा कि यहां की जनता ने भाजपा को बहुत वोट दिया है. मगर यहां की जनता को क्या मिला है? उन्होंने कहा कि यूपी में पहले चरण के चुनाव के बाद सूूूबे के मुख्यमंत्री को रातभर नींद नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महोबा के किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं की हैं. वहीं, झांसी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला. वीडियो देखें.

Next Article

Exit mobile version