UP Election 2022: अखिलेश यादव ने दिव्यांगों और बुजुर्गों का वोट जबरन बीजेपी को दिलाने का लगाया आरोप

आगरा की फतेहाबाद विधानसभा में एक दिव्यांग से वोट डलवाने के मामले में धांधली सामने आई है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है और चुनाव आयोग से ऐसे अधिकारी को निष्कासित करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2022 6:26 PM

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने दिव्यांगों और बुजुर्गों का वोट जबरन बीजेपी को दिलाने का आरोप लगाया

UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद विधानसभा में एक दिव्यांग से वोट डलवाने के मामले में धांधली सामने आई है जिसमें बताया गया है कि दिव्यांग व्यक्ति साइकिल के चुनाव चिन्ह पर वोट डालना चाह रहा था लेकिन अधिकारी जो वोट डलवाने के लिए साथ आए थे उन्होंने कमल के फूल पर वोट डलवा दिया जब इसकी शिकायत की गई तो एक और अधिकारी मौके पर पहुंचे और यह कहते हुए नजर आए की 1 वोट से क्या हो सकता है इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है और चुनाव आयोग से ऐसे अधिकारी को निष्कासित करने की मांग की है. देखें वीडियो..

Next Article

Exit mobile version