Lucknow News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर गुरुवार की सुबह से बवाल मचा रहा. दरअसल हुआ यह कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नवमी की शुभकामना संदेश की बजाए रामनवमी की शुभकामनाएं ट्वीट हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी को मौका मिला और उसके बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया.
उत्तर प्रदेश भाजपा की तरफ से जारी एक ट्वीट में अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा गया है कि उन्हें नवमी और रामनवमी में अंतर नहीं मालूम है. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर भाजपा समर्थकों और दूसरे ट्विटर यूजर्स ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जमकर ट्रोल कर दिया है.
इस गलती जानकारी मिलते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव की टीम हरकत में आई. उनके ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन, तब तक अखिलेश के ट्वीट के स्क्रीनशॉट ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
(रिपोर्ट: उत्पल पाठक, लखनऊ)