Lucknow News: नवमी पर अखिलेश यादव ने दी रामनवमी की बधाई, BJP ने उड़ा दिया मजाक

हुआ यह कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नवमी की शुभकामना संदेश की बजाए रामनवमी की शुभकामनाएं ट्वीट हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी को मौका मिला और उसके बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2021 3:29 PM
an image

Lucknow News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर गुरुवार की सुबह से बवाल मचा रहा. दरअसल हुआ यह कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नवमी की शुभकामना संदेश की बजाए रामनवमी की शुभकामनाएं ट्वीट हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी को मौका मिला और उसके बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया.

उत्तर प्रदेश भाजपा की तरफ से जारी एक ट्वीट में अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा गया है कि उन्हें नवमी और रामनवमी में अंतर नहीं मालूम है. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर भाजपा समर्थकों और दूसरे ट्विटर यूजर्स ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जमकर ट्रोल कर दिया है.

Lucknow news: नवमी पर अखिलेश यादव ने दी रामनवमी की बधाई, bjp ने उड़ा दिया मजाक 2
डिलीट हो गया अखिलेश यादव का ट्वीट

इस गलती जानकारी मिलते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव की टीम हरकत में आई. उनके ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन, तब तक अखिलेश के ट्वीट के स्क्रीनशॉट ट्विटर समेत दूसरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

(रिपोर्ट: उत्पल पाठक, लखनऊ)

Exit mobile version