Loading election data...

UP Election 2022: BJP ने सातवें चरण के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, यहां पहली बार खिलेगा कमल?

बीजेपी की लिस्ट में सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल, रार्बट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी (सु) से राम दुलार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. नीलरतन सिंह पटेल ने 2017 का विधानसभा चुनाव इसी सीट से अपना दल के टिकट पर जीता था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 4:49 PM

UP Election BJP List 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इन तीनों विधानसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होने हैं. बीजेपी ने तीन में से दो विधानसभा सीटें को 2017 में सहयोगी अपना दल को दिया था.

बीजेपी की लिस्ट में सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल, रार्बट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी (सु) से राम दुलार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. नीलरतन सिंह पटेल ने 2017 का विधानसभा चुनाव इसी सीट से अपना दल के टिकट पर जीता था. इस बार बीजेपी ने उन्हें विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है.

Up election 2022: bjp ने सातवें चरण के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, यहां पहली बार खिलेगा कमल? 2

सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक भूपेश चौबे को टिकट दिया है. सोनभद्र की दुद्धी सीट से रामदुलार गौड़ को टिकट मिला है. यह सीट 2017 में बीजेपी की सहयोगी अपना दल के खाते में गई थी. यहां से अपना दल (सोनेलाल) के हरेराम चेरो जीते थे. इस बार बीजेपी ने सीट को वापस लिया है. यह सोनभद्र की ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी ने कभी भी चुनाव नहीं जीती है.

Next Article

Exit mobile version