UP Election 2022: किरनमय नंदा बोले- BJP की हिंदू और मुस्लिम राजनीति होगी फेल!
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए राम मंदिर का मुद्दा छोड़कर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए राम मंदिर का मुद्दा छोड़कर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झूठ को पहचान चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी और विकास ठप होने से जनता परेशान है. इस चुनाव में जनता भाजपा के लोगों के झूठ का जवाब देगी. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी.