10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे फेज में उतरे 60 फीसदी प्रत्याशी स्नातक, 15% महिलाओं को मिला टिकट

एडीआर के मुताबिक चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच की. इससे पता चला है कि 621 में से 375 प्रत्याशी (60%) ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. दो ने खुद की शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.

UP Election Fourth Phase ADR Report: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को है. इसको लेकर इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच की. इससे पता चला है कि 621 में से 375 प्रत्याशी (60%) ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. दो ने खुद की शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है. यहां पढ़ें एडीआर की रिपोर्ट में चौथे चरण के प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारियां क्या हैं.

201 उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े…

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में 621 प्रत्याशियों के शपथ पत्र की जांच की. इसके बाद रिपोर्ट जारी करके बताया 201 (32%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि, 375 (60%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. चार उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. वहीं, 30 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर और 9 उम्मीदवारों ने खुद असाक्षर घोषित किया है. दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.

  • 5वीं-12वीं- 201 (32%)

  • ग्रेजुएट- 375 (60%)

  • साक्षर- 50

  • असाक्षर- 9

Also Read: UP Election 2022: गरीबों की बात करने वाले दलों के प्रत्याशी हैं अमीर, चौथे फेज के 37 फीसदी करोड़पति
223 उम्मीदवार 25 से 40 साल के बीच 

खास बात यह है कि 223 (36%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. वहीं, 336 (54%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच बताई है. 62 (10%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच बताई है. चौथे फेज की बात करें तो 91 (15%) महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें