UP Election 2022: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राजा भैया खुद प्रतापगढ़ के कुंडा से चुनाव लड़ेंगे. बाबागंज से विनोद सरोज को टिकट दिया गया है. फाफामऊ से लक्ष्मी नारायण जायसवाल को मैदान में उतारा गया है. सोरावं से सुधीर राय, उरई से विजय चौधरी, बिल्सी से शैलेंद्र मिश्रा को उम्मीदवारी देने का फैसला हुआ है.
राजा भैया कुंडा सीट से 1993 से बिना किसी पार्टी के सहयोग से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. भदरी रियासत के राजकुमार राजा भैया को कुंडा से कोई नहीं हरा सका है. राजा भैया बाहुबली विधायक हैं. उन पर कुंडा, महेशगंज से लेकर प्रयागराज, लखनऊ, राजबरेली में हत्या, लूट, अपहरण, हत्या की कोशिश समेत कई संगीन धाराओं में 47 मामलों दर्ज हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जेल भी जा चुके हैं.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कुंडा से 1 लाख 3 हजार 647 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. राजा भैया ने बीजेपी के जानकी शरण को बुरी तरह पराजित किया था. राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 वोट मिले थे. जबकि, बीजेपी के प्रत्याशी जानकी शरण महज 32,950 वोट पाने में सफल हुए थे. राजा भैया की जीत उत्तर प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. माना जा रहा था कि राजा भैया इस बार अखिलेश यादव की सपा के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरेंगे. आखिर में राजा भैया ने खुद की पार्टी के प्रत्याशियों का ऐलान कर डाला.
Also Read: किस्सा नेताजी का: जब मुलायम सिंह यादव हुए मेहरबान तो पहली बार बेटों से मिले राजा भैया, दिलचस्प है वाकया