13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: UP में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 58 सीटों पर खत्म हो गई. वोटिंग शुरू होते ही कई जगहों पर ईवीएम खराब हुई. गाजियाबाद में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. शामली, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा समेत कई जगह मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा. शाम 6 बजे पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. यहां पढ़ें वोटिंग अपडेट.

लाइव अपडेट

सीट --- जिला --- 2022 वोट प्रतिशत

  • कैराना - शामली- 75.1

  • थाना भवन- शामली- 65.6

  • शामली- शामली- 67.5

  • बुढ़ाना- मुजफ्फरनगर- 67.7

  • चरथावल- मुजफ्फरनगर- 66.3

  • पुरकाजी- मुजफ्फरनगर- 63.0

  • मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर- 61.3

  • खतौली- मुजफ्फरनगर- 69.7

  • मीरापुर- मुजफ्फरनगर- 64.0

  • सिवालखास- मेरठ- 66.5

  • सरधना- मेरठ -62.3

  • हस्तिनापुर- मेरठ- 60.0

  • किठौर- मेरठ - 59.8

  • मेरठ कैंट- मेरठ- 51.0

  • मेरठ- मेरठ -64.7

  • मेरठ साउथ- मेरठ- 62.0

  • छपरौली- बागपत- 57.1

  • बड़ौत- बागपत- 62.3

  • बागपत- बागपत- 64.7

  • लोनी- गाजियाबाद- 57.6

  • मुरादनगर- गाजियाबाद- 57.3

  • साहिबाबाद- गाजियाबाद- 45.0

  • गाजियाबाद- गाजियाबाद- 50.4

  • मोदीनगर- गाजियाबाद- 63.5

  • धौलाना- हापुड़- 61.5

  • हापुड़- हापुड़- 59.0

  • गढ़मुक्तेश्वर- हापुड़- 61.0

  • नोएडा- गौतम बुद्ध नगर- 50.1

  • दादरी- गौतम बुद्ध नगर- 59.8

  • जेवर- गौतम बुद्ध नगर- 60.3

  • सिकंदराबाद- बुलंदशहर- 63.5

  • बुलंदशहर- बुलंदशहर -60.6

  • स्याना- बुलंदशहर- 60.7

  • अनूपशहर- बुलंदशहर- 56.7

  • डिबाई- बुलंदशहर- 58.9

  • शिकारपुर- बुलंदशहर- 60.9

  • खुर्जा- बुलंदशहर- 60.5

  • खैर- अलीगढ़- 60.8

  • बरौली- अलीगढ़- 63.1

  • अतरौली- अलीगढ़- 57.2

  • छर्रा- अलीगढ़- 56.3

  • कोल- अलीगढ़- 62.1

  • अलीगढ़- अलीगढ़- 62.1

  • इगलास- अलीगढ़- 57.2

  • छाता- मथुरा- 64.6

  • मांट- मथुरा- 65.1

  • गोवर्धन- मथुरा- 66.8

  • मथुरा- मथुरा- 57.3

  • बलदेव- मथुरा- 62.7

  • एत्मादपुर- आगरा- 65.1

  • आगरा कैंट- आगरा- 56.0

  • आगरा साउथ- आगरा- 57.5

  • आगरा नॉर्थ- आगरा- 56.4

  • आगरा रूरल- आगरा- 62.0

  • फतेहपुर सिकरी- आगरा- 64.0

  • खैरागढ़- आगरा- 64.7

  • फतेहाबाद- आगरा- 59.2

  • बाह- आगरा- 58.0

सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को संपन्न हो गई. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद तमाम दलों ने जीत के दावे किए. बीजेपी से लेकर सपा, कांग्रेस, बसपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के दावे किए हैं.

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले फेज में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. पहले चरण में 623 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब, 10 मार्च का इंतजार किया जा रहा है, जब नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

कांग्रेस ने लगाए आचार संहिता उल्लंघन के आरोप

उत्तर प्रदेश के पहले चरण की वोटिंग 11 जिले की 58 सीटों पर संपन्न हो गई. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि खराब ईवीएम, मतदाता लिस्ट में गड़बड़ी चुनाव आयोग की मंशा पर संदेह खड़ा करता है. चुनाव में गड़बड़ियों की सूचना देने के लिए मतदाता कॉल करते रहे. लेकिन, अधिकारियों ने किसी मतदाता के फोन कॉल को नहीं उठाए.

पहले चरण का मतदान संपन्न, नहीं हुई हिंसा

उत्तर प्रदेश के पहले चरण का मतदान 11 जिलों की 58 सीटों पर संपन्न हो गया. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे वोटिंग संपन्न हो गई. पहले चरण में हिंसा की कोई घटनाएं नहीं हुई. कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें आई. कुल मिलाकर पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई.

अमरोहा में रालोद कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा

अमरोहा में रालोद समर्थकों ने बीजेपी के प्रत्याशी राजीव तरारा का जोरदार विरोध किया. भाजपा प्रत्याशी को रालोद समर्थकों ने खदेड़ दिया. गाड़ियों पर भी लाठी-डंडे से हमले किए गए.

11 जिले में 5 बजे तक 57.79 प्रतिशत मतदान

Up Chunav 2022 Live Updates: Up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे
Up chunav 2022 live updates: up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे 1

UP Chunav 2022: दोपहर तीन बजे तक वोटिंग ग्राफिक्स

दोपहर 3 बजे तक 11 जिलों में मतदान का रिकॉर्ड

  • आगरा- 47.53%

  • अलीगढ़- 45.89%

  • बागपत- 50.21%

  • बुलंदशहर- 50.81%

  • गौतमबुद्ध नगर- 48.29%

  • गाजियाबाद- 44.88%

  • हापुड़- 51.67%

  • मथुरा- 49.17%

  • मेरठ- 47.86%

  • मुजफ्फरनगर- 52.23%

  • शामली- 53.13%

शामली में RLD प्रत्याशी प्रसन्ना चौधरी से हाथापाई

शामली में RLD/रालोद के कैंडिडेट प्रसन्ना चौधरी के साथ हाथापाई हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरएलडी के प्रसन्ना चौधरी ने देखा की एक 14-15 साल की लड़की बैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने आई थी. इस बीच उन्होंने इसका विरोध कर दिया. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. वहीं, इसकी खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए.

11 जिलों में 3 बजे तक 48.24 फीसदी मतदान 

Up Chunav 2022 Live Updates: Up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे
Up chunav 2022 live updates: up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे 2

पहले फेज में तीन बजे तक 48.24 फीसदी मतदान हुए हैं. इसमें शामली में सबसे ज्यादा 53.13 फीसदी वोटिंग हुई है.

बुलंदशहर में 50.81% मतदान, मेरठ भी पीछे नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज में दोपहर तीन बजे तक मेरठ में 48.21% और बुलंदशहर में 50.81% मतदान हुआ है. इसको लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार को घेरा है. तमाम विपक्षी दलों ने वोटिंग की धीमी गति को लेकर ईवीएम को खराब होना करार दिया.

Up Chunav 2022 Live Updates: Up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे
Up chunav 2022 live updates: up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे 3

मतदान के दौरान वोटिंग सेंटर में मोबाइल की एंट्री?

दादरी में वोटिंग करते मतदाताओं ने वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बुलंदशहर में मतदाताओं को जबरन वापस भेजा

बुलंदशहर के शर्मा इंटर कॉलेज में काफी देर से खड़े मतदाताओं ने डीएम से शिकायत की. वहीं, रालोद प्रत्याशी हाजी यूनुस ने भी जानबूझकर मतदाताओं को वापस भेजने का आरोप लगाया. उनकी शिकायत है कि वोटर आईडी, आधार कार्ड के बाद उन्हें मतदान केंद्रों से वापस लौटाया जा रहा है.

यूपी चुनाव 2017 के मुकाबले 2022 में घटा मतदान प्रतिशत

इस बार के चुनाव में वोटिंग को देखें तो यह पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के से मतदान प्रतिशत कम है. 2017 में एक बजे तक 39.4 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस लिहाज से देखें तो इस बार मतदान के प्रतिशत में कमी दिख रही है. इस बार पहले चरण में एक बजे तक 35.03 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग किया है.

दोपहर 1 बजे- बागपत में रिकॉर्ड 37.91 फीसदी मतदान

  • छपरौली 37.25%

  • बड़ौत 38.48%

  • बागपत 38%

यूपी चुनाव 2022: ग्राफिक्स में देखें 1 बजे तक का मतदान

दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान 

Up Chunav 2022 Live Updates: Up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे
Up chunav 2022 live updates: up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे 4

सपा के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

पहले फेज की वोटिंग के दौरान कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायत समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की. दूसरी तरफ बीजेपी ने सपा के आरोप पर पलटवार किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि- अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है. अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर ईवीएम को दोष देना शुरू हो गया है.

कई जगह ईवीएम खराब, जयंत चौधरी ने कसा तंज

यूपी चुनाव के पहले चरण में कई जगहों से ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली हैं. वहीं, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ईवीएम खराब होने पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया कि युवा, किसान गुस्से में बटन दबा रहे हैं. आपसे निवेदन है जोर से नहीं, धीरे से ईवीएम दबाएं. गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं.

राकेश टिकैत ने परिवार के साथ किया मतदान

मुजफ्फरनगर जिले के छोटू राम इंटर कॉलेज में राकेश टिकैत परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. वोटिंग के बाद राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने ईवीएम खराब होने पर आपत्ति जताई.

यूपी चुनाव के पहला चरण, दायमपुर में मतदान का बहिष्कार

यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं, मथुरा के दायमपुर में मतदान का बहिष्कार किया गया. लोगों ने कहा कि खराब रास्ता होने के कारण वो वोट बहिष्कार कर रहे हैं. कई बार सड़क बनाने की मांग की गई, लेकिन, किसी ने नहीं सुनी. इसी कारण उन्होंने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है.

मेरठ और आगरा में मतदाताओं को धमकाने का आरोप

पहले चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया- मेरठ की सिवालखास विधानसभा के बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि आपका मतदान हो चुका है. वहीं, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में भी सपा ने मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है.

यूपी चुनाव के पहले चरण की लेटेस्ट अपडेट LIVE वीडियो  

मुजफ्फरनगर: शादी के दिन सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचा दूल्हा 

मुजफ्फरनगर में शादी से पहले अंकुर बाल्‍यान मतदान करने पहुंचे. उन्‍होंने कहा, 'पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम.' लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे अहम भूमिका यही है. सभी को अपने सारे काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए. प्रभात खबर भी आपसे यही अपील कर रहा है.

गाजियाबाद:  खोड़ा में सपा और भाजपा नेता में बहस

खोड़ा में आरके पब्लिक स्कूल में जायजा लेने पहुंचे सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा और भाजपा के चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी के बीच कहासुनी हुई. इस बीच अमरपाल शर्मा ने भी कुछ लोगों पर अपने बस्ते छीनने का आरोप लगाया है. वहीं, चेयरमैन रीना भाटी ने भी फोन पर हमला करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान

  • आगरा- 20.30%

  • अलीगढ़- 17.91%

  • बागपत- 22.30%

  • बुलंदशहर- 21.62%

  • गौतमबुद्ध नगर- 19.23%

  • गाजियाबाद- 18.24%

  • हापुड़- 22.80%

  • मथुरा- 20.27%

  • मेरठ- 18.54%

  • मुजफ्फरनगर- 22.65%

  • शामली- 22.83%

UP Election 2022: वोट डालने में अब तक शामली वाले अव्वल, आंकड़े बता रहे अलीगढ़ में आलस भारी, Latest Report

हमारे काम को देखकर जनता करेगी वोट- संजीव बालियान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दावा किया है कि जनता बीजेपी को साथ देगी. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सरकार किन मुद्दों पर बनती है? अच्छा काम, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली, अच्छी कानून-व्यवस्था और गरीबों की मदद, यही सरकारों के काम हैं. हमने 5 साल में प्रदेश में और 7.5 सालों में केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में काम किया है और जनता इन्हीं पर वोट देगी.

पहले चरण की वोटिंग के लिए अखिलेश का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- न्यू यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने.

कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन का बड़ा बयान

कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी और नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. इकरा हसन ने कहा कि सबकुछ पब्लिक के हाथों में है. हमें पूरा भरोसा है कि वो हमारा साथ देंगे. बीजेपी और राज्य सरकार की सारी मशीनरी हमारे खिलाफ कैराना में काम रहे थे. यहां पर हमें बीजेपी और सरकार से लड़ना है. वहीं, बीजेपी कैंडिडेट मृगांका सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है जनता ने सोच लिया है कि बीजेपी को फिर लाना है. जनता ने बीजेपी के पांच साल के शासन को देखा है. उन्हें अगले पांच साल के लिए भी बीजेपी को मौका देना चाहिए, ताकी तमाम वायदों को पूरा किया जा सके.

यूपी चुनाव में 9.30 बजे तक करीब 8% मतदान

यूपी चुनाव में बढ़-चढ़कर करें मतदान- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करने की अपील की है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम राजनीति से दूर रहेंगे. लेकिन, मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं. राकेश टिकैत ने बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा कि जब हम दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को वापस करने की मांग पर धरना दे रहे थे तो वो (केंद्र सरकार) हमसे मिलने नहीं आए.

58 सीटों पर सुबह 9.30 बजे तक 7.95% मतदान

  • आगरा- 7.53%

  • अलीगढ़- 8.26%

  • बागपत- 8.93%

  • बुलंदशहर- 7.51%

  • गौतमबुद्ध नगर- 8.33%

  • गाजियाबाद- 7.37%

  • हापुड़- 8.20%

  • मथुरा- 8.30%

  • मेरठ- 8.44%

  • मुजफ्फरनगर- 7.50%

  • शामली- 7.70%

Up Chunav 2022 Live Updates: Up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे
Up chunav 2022 live updates: up में पहले चरण की वोटिंग खत्म, सभी दलों ने किए चुनाव में जीत के दावे 5

शामली जिले के कैराना में वोटिंग को लेकर विवाद

समाजवादी ने ट्वीट करके शामली जिले के कैराना में वोटिंग के दौरान अव्यवस्था का आरोप लगाया है. सपा ने ट्वीट किया- शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए. यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएं- आपको गर्व होना चाहिए 30 साल बाद हम सभी सीटों पर ताकत से लड़ रहे हैं. कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि.

UP Election Updates: देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो! नेता कर रहे हैं मतदान करने की अपील

किठौर में मतदान से देरी पर समाजवादी पार्टी नाराज

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके किठौर विधानसभा सीट पर वोट कराने में देरी के आरोप लगाए हैं. सपा ने ट्वीट किया- मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लगी है. लेकिन, अधिकारी ने मतदान शुरू नहीं कराया है. चुनाव आयोग से आग्रह है कि तत्काल मामले का संज्ञान लेकर मतदान शुरू कराएं.

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए राहुल गांधी का ट्वीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- देश को हर डर से आजाद करो. बाहर आओ, वोट करो. राहुल गांधी के पहले पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहम मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा बसपा चीफ मायावती ने भी ट्वीट करके लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए वोट करने की अपील की.

ठंड और कोहरे के बावजूद मतदाताओं में उत्साह

उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. गुरुवार की सुबह घने कोहरे और ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने केंद्र पर पहुंचे. सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन में लगकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. कई मतदाताओं ने बताया कि वो पहले मतदान करेंगे और उसके बाद कोई काम करेंगे. खास बात यह रही कि मतदाता कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते भी दिखे.

पहले चरण के मतदान के लिए मायावती का ट्वीट

यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह फैसले की घड़ी है. आप आपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे. बीएसपी गरीबों, मजदूरों, व्यापारियों के साथ है. बीएसपी बेहतर विकल्प, हमें मौका जरूर दें. यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई की ज्वलंत समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुंह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प.

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए वोटर्स में उत्साह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर समेत दूसरे जगहों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद ही वोटर्स में उत्साह देखा गया. सुबह 7 बजे के पहले से मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर लगनी शुरू हो गई हैं. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए तमाम बूथों पर गाइडलाइंस को लागू किया गया है. मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वोट देने की अनुमति दी जा रही है.

Voter ID card: अगर आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो ऐसे करें मतदान, अपनाएं ये तरीका

यूपी चुनाव में भाजपा की सरकार तय- बेबी रानी मौर्य

आगरा ग्रामीण सीट से बीजेपी प्रत्याशी बेबी रानी मार्या ने कहा है कि उनको पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. जनता को हमारे गुड गर्वनेंस पर भरोसा है.

यह नौजवानों के भविष्य का चुनाव- श्रीकांत शर्मा

मतदान के बाद मथुरा में योगी कैबिनेट में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि यह नौजवानों के भविष्य से जुड़ा चुनाव है. यह बाल-गोपाल के भविष्य का चुनाव है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हमारा संकल्प है.

मेरठ और शामली जिले में कुछ जगह रूकी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 58 सीटों पर जारी है. वहीं, शामली और मथुरा में कुछ जगह ईवीएम खराब होने की खबर आई है. ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित होने की बात कही जा रही है. चुनाव आयोग की टीम खराबी को दुरुस्त करने में जुटी हुआ है.

यूपी चुनाव के पहले चरण में 12 सीट संवेदनशील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसमें 12 सीटें संवेदनशील हैं. इसमें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना शामिल हैं. पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील हैं.

योगी सरकार के मंत्री अतुल गर्ग ने डाला वोट

गाजियाबाद जिले के कवि नगर मतदान केंद्र पर यूपी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग ने वोटिंग की. उन्होंने वोटिंग शुरू होने के बाद मतदान किया. गाजियाबाद जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. वोटिंग के लिए कोरोना संकट से निपटने के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मतदाताओं से अपील

पहले चरण की वोटिंग के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील की है. अमित शाह ने ट्वीट किया- आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.

यूपी चुनाव में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 जिलों की 58 सीटों पर शुरू हो चुकी है. पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहले चरण की वोटिंग को लेकर सभी 58 सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संकट से निपटने की तैयारी भी की गई है.

UP Election 2022: अगर आप वोट देने जाते हैं तो क्या-क्या सुविधाएं आपके लिए की गईं हैं, यहां जानिए

यूपी चुनाव के पहले चरण की वोटिंग, केंद्रों पर मॉक पोल

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. इसके पहले मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की जा रही है.

यूपी चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम की अपील

पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.

पहले चरण की वोटिंग के लिए सीएम योगी की अपील

यूपी चुनाव के पहले चरण की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है. इसको लेकर सीएम योगी ने लोगों से वोट की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट किया- आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक वोट अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम.

मेरठ में 60 पोलिंग पार्टियां अभी नहीं पहुंची मतदान केंद्र

मेरठ विधानसभा के लिए रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों में से 60 पार्टियों की बसें कीचड़ में फंस गई हैं. प्रशासन की और से लगातार जेसीबी के जरिए बसों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

यूपी चुनाव के पहले चरण में सपा-रालोद की परीक्षा

  • चरथावल- पंकज मलिक

  • किठौर- पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर

  • सरधना- अतुल प्रधान

  • जेवर- अवतार भड़ाना

  • लोनी- मदन भैया

  • सिवालखास- गुलाम मोहम्मद

  • गढ़मुक्तेश्वर- मदन चौहान

  • मांट- श्याम सुंदर शर्मा

गौतम बुद्धनगर जिले में तीन विधानसभा सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गौतम बुद्धनगर जिले की तीन सीटों पर भी वोटिंग है. इसमें नोएडा, दादरी और जेवर शामिल हैं. गौतमबुद्धनगर में 54 कंपनियों को लगाया गया है. वहीं, 15 ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जाएगा.

यूपी चुनाव 2022 के पहले चरण में यहां पर वोटिंग

कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (SC),मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, छपरौली, बड़ौत, बागपत, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (SC), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (SC), खैर (SC), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (SC), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (SC), एत्मादपुर, आगरा कैंट (SC), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (SC), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह.

यूपी चुनाव 2022 के पहले चरण में 156 उम्मीदवार दागी

पहले फेज में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग है. इसमें 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने पहले फेज के 615 में से 156 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. पहले फेज में सपा के 28 में से 21 (75%), रालोद के 29 में से 17 (59%), बीजेपी के 57 में से 29 (51%), कांग्रेस के 58 में से 21 (36%), बसपा के 56 में से 19 (34%) और आप के 52 में से 8 (15%) उम्मीदवारों पर केस हैं.

दूसरे फेज के लिए सीएम योगी का सहारनपुर दौरा आज

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर, बिजनौर और संभल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वो पीएम मोदी की जनसभा में भी शामिल हो जाएंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीतापुर समेत कई सीटों के लिए मतदाताओं को साधेंगे.

यूपी चुनाव के पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?

  • मुजफ्फरनगर- 6

  • शामली- 3

  • मेरठ- 7

  • बागपत- 3

  • गाजियाबाद- 5

  • हापुड़- 3

  • गौतमबुद्ध नगर- 3

  • बुलंदशहर- 7

  • अलीगढ़- 7

  • मथुरा- 5

  • आगरा- 9

यूपी चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां

पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें 724 कंपनियों की बूथ पर ड्यूटी लगी है. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी के लिए हैं. 66 कंपनियों को लॉ एंड ऑर्डर के लिए रखा गया है. यूपी पुलिस की पीएसी की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात हैं. पुलिस के 9,464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59,030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.

यूपी चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड

पहले चरण में कोरोना संकट को लेकर इंतजाम

  • मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन, पानी की व्यवस्था

यूपी चुनाव के पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री

सुरेश राणा (थाना भवन), श्रीकांत शर्मा (मथुरा), संदीप सिंह (अतरौली), अतुल गर्ग (गाजियाबाद), अनिल शर्मा (शिकारपुर), कपिल देव अग्रवाल (मुजफ्फरनगर), दिनेश खटीक (हस्तिनापुर), डॉ. जीएस धर्मेश (आगरा कैंट), लक्ष्मी नारायण (छाता).

यूपी चुनाव के पहले चरण में मतदान केंद्रों की संख्या

  • कुल मतदेय स्थल- 26,027

  • कुल मतदान केंद्र- 10,853

UP Election के पहले चरण से जुड़ी जानकारियां

  • कुल जिले- 11

  • कुल सीट- 58

  • कुल प्रत्याशी- 623

  • महिला- 73

यूपी चुनाव के पहले फेज में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.28 करोड़

  • पुरुष- 1.24 करोड़

  • महिला- 1.04 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 1,448

यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान का समय

  • सुबह 7 से शाम 6 बजे तक

यूपी चुनाव के पहले फेज में 11 जिलों में वोटिंग

पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिले शामिल हैं. इन जिलों में मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और आगरा की 58 विधानसभा सीट हैं.

UP Chunav 2022 के पहले फेज की वोटिंग आज

UP Election 2022 First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान आज है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग है. 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी ने 2017 में कब्जा जमाया था. मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें