UP Chunav 2022: वोट के प्रति नहीं देखी होगी ऐसी दीवानगी, आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज पहुंचा मतदान केंद्र

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पहले चरण के मतदान में एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. अब बुलंदशहर में आईसीयू में भर्ती एक मरीज वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 4:35 PM
an image

Bulandshahr News. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. आज पहले चरण में यूपी के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ में मतदान चल रहा है. इस दौरान एक से बढ़कर एक तसवीरें देखने को मिल रही हैं. इसी बीच बुलंदशहर में वोट के प्रति एक अजीबो-गरीब दीवानगी देखने को मिली. जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में आईसीयू वार्ड भर्ती मरीज वोट देने के लिए वोट देने पहुंचा. यह मरीज अपोलो अस्पताल में भर्ती था.

आईसीयू वार्ड भर्ती मरीज का मतदान केंद्र पर आते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रहा है. जिसमें पिंजरा लगा हुआ है. वहीं इसके अंदर एक बेड और सौफे दिखायी दे रहे हैं. बेड पर मरीज लेटा हुआ है. उसके साथ ऑक्सीजन सेलेंडर और पानी चढ़ाने की बोतल भी मौजूद है. ये युवक तीन महीनों से अस्पताल में भर्ती है. वहीं पूछने पर बताया कि उसका पेट का ऑपरेशन हुआ है. बावजूद इसके वह वेट देने पहुंचा है.

वोट देने के प्रति दीवानगी सिर्फ इस मरीज में नहीं देखने को मिली, बल्कि कई और भी ऐसे लोग आज मतदान केंद्र पर पहुंचे, तो आकर्षण का केंद्र बने. इस कड़ी में आज शादी के बीच एक एक दूल्हा पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभायी. मतदान करने के बाद दूल्हा बलराम देवीपुरा से बरात लेकर लोनी के लिए रवाना हो गया.

58 सीट पर पहले चरण में मतदान

नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट.

Exit mobile version