UP Election 2022: गुटखा की तलब, वोटिंग रोक मतदान केंद्र से बाहर निकल गए पीठासीन अधिकारी, फिर…

खास बात यह है कि कई जगह पर पीठासीन अधिकारी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं पीठासीन अधिकारी गुटखा लेने चले गए, कहीं लंचब्रेक की बात सामने आई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 1:58 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया गया. कई जगह ईवीएम खराब होने से मतदान भी बाधित हुआ. खास बात यह है कि कई जगह पर पीठासीन अधिकारी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. कहीं पीठासीन अधिकारी गुटखा लेने चले गए, कहीं लंचब्रेक की बात सामने आई.

क्या गुटखा लेने बाहर गए पीठासीन अधिकारी?

उत्तर प्रदेश के गजरौला में मतदान छोड़ पीठासीन अधिकारी गुटखा लेने चले गए थे. इसकी सूचना मतदाताओं ने एसडीएम धनौरा को दी. एसडीएम मौके पर पहुंचे, पीठासीन अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. बताया जाता है कि तिगरी गांव के जूनियर हाईस्कूल में मतदान केंद्र है. मंडी धनौरा विधानसभा क्षेत्र के तिगरी जूनियर हाईस्कूल में वोटिंग जारी थी. इसी बीच 20 मिनट के लिए मतदान रूक गया. जब मतदाताओं ने खोज खबर ली तो पता चला कि पीठासीन अधिकारी गायब हैं.

मामले में एसडीएम ने आरोप खारिज कर दिए…

मतदाताओं ने एसडीएम अरुण कुमार को सूचना दी. वहीं, पीठासीन अधिकारी गुटखा लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. एडीएम ने पीठासीन अधिकारी को मतदान सुचारू से कराने के निर्देश दिए. जब पत्रकारों ने एसडीएम से सवाल किया तो उन्होंने पीठासीन अधिकारी के गायब रहने की बात सिरे से खारिज कर दी.

Also Read: UP Chunav 2022: सहारनपुर देहात विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
पीठासीन अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

बूथ पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी कभी चाय पीने जाते हैं तो कभी सिगरेट पीने. चुनाव में जुड़े अधिकारियों की मानें तो पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र से कहीं बाहर नहीं जा सकते. बावजूद पीठासीन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगरी से कई बार मतदान केंद्र से बाहर गए. अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारी की जमकर फटकार लगाई तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ.

अध्याना में लंच ब्रेक से वोटर्स को फजीहत

ऐसा ही मामला सहारनपुर की नकुड़ तहसील के अध्याना गांव में देखा गया. प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 352, 353 में दोपहर एक बजे मतदान रोक दिया गया. बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार भी लगी थी. कई मतदाताओं ने स्थिति की जानकारी लेनी चाही तो पता चला मतदान में जुड़े कर्मी लंच ब्रेक में हैं. इस कारण 20 से 25 मिनट तक मतदान बाधित रहा. इस चक्कर में भी वोटर्स को परेशानी हुई.

Exit mobile version