UP Election 2022: प्रियंका का ऐलान- मेरिट के आधार पर टिकट, 160 महिलाओं को मैदान में उतारेंगे
प्रियंका गांधी ने प्रदेश की महिलाओं से अपील की है कि वो आगे आकर कांग्रेस से जुड़ें और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं. हालांकि, उन्होंने स्वयं के चुनाव लड़ने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया और कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कांग्रेस अपराध झेलने वाली बेटियों को सम्मान देगी. प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा को लेकर तमाम सवालों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने ऐसी ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का फैसला लिया है. प्रदेश की महिलाओं से अपील की है कि वो आगे आकर कांग्रेस से जुड़ें और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं. हालांकि, उन्होंने स्वयं के चुनाव लड़ने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया और कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
प्रियंका गांधी ने कहा अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन करके महिलाएं विधानसभा क्षेत्रों से टिकट मांग सकती हैं. कांग्रेस कम से कम 160 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी. उन्होंने पीसी के दौरान कहा अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन करके महिलाएं टिकट की दावेदारी पेश करें. समय आ गया है महिलाओं को जाति-धर्म से ऊपर उठ राजनीति में अहम भागीदारी निभानी होगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कई बार पुरुष नेता अपनी पत्नियों को चुनाव में खड़ा करते हैं. ऐसे में हम टिकट के बंटवारे में इसका पूरा ध्यान रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा यूपी में महिलाएं नफरत की राजनीति को बदलकर विकास के पथ पर लाने में अहम रोल अदा कर सकती हैं. संभव है अगले चुनाव में 50 प्रतिशत तक सीटें भी महिलाओं को दिया जा सकता है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे इस फैसले का असर केंद्र की राजनीति में भी देखने को मिल सकता है.
Also Read: सीएम योगी पर प्रियंका का तंज, कहा- ‘किसानों पर NSA लगाने वाली सरकार MSP नहीं देगी’
सीएम पद के चेहरे पर कोई फैसला नहीं
प्रियंका गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक पार्टी की ओर से प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद के लिए किसी भी चेहरे का चुनाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में मेरिट के आधार पर ही टिकटों का बंटवारा होगा और सीएम पद का दावेदार पार्टी सर्वसम्मति से ही लेगी. बता दें कि प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर वर्ष 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी दलों की ओर से वोटर्स को अपने खेमे में करने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया में भी दिखा असर
प्रियंका गांधी के प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन होने के साथ हैशटैग #लड़कीहूंलड़सकतीहूं और #40कीशक्ति ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगा. देश के सबसे बड़े सूबे में महिलाओं को विधानसभा चुनाव में सीटों पर 40 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला देखते ही देखते महिलाओं को काफी भा गया. सोशल मीडिया पर महिलाओं ने इससे संबंधित फैसले के पक्ष में कई ट्वीट भी किए.