UP Election 2022: दूसरे चरण का प्रचार थमा, 14 फरवरी को वोटिंग, 2017 में BJP ने जीती थी 38 सीट
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार पर शनिवार की शाम 6 बजे से रोक लग गई है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर- की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में 586 उम्मीदवार हैं.
दूसरे चरण में मैदान में 586 उम्मीदवार
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदाताओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी. मतदान केंद्रों पर समुचित और आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के लिए प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.
दूसरे चरण में कई हाई-प्रोफाइल चेहरे
दूसरे चरण के मुख्य प्रत्याशियों में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), वरिष्ठ सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) चुनावी मैदान में उतरे हैं.
Also Read: UP Election 2022: दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान, 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता, मैदान में 586 कैंडिडेट्स
दूसरे चरण में कई सीट पर सपा की पकड़
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन इलाकों में वोटिंग है, वहां मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है. इन्हें सपा का गढ़ भी माना जाता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 55 में से 38 सीटों पर कब्जा जमाया था. सपा को 15 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं. सपा के 15 विधायकों में 10 मुस्लिम थे.
55 सीट पर 2.01 करोड़ मतदाता भाग्यविधाता
-
कुल मतदाता- 2.01 करोड़
-
पुरुष- 1.07 करोड़
-
महिला- 93 लाख
-
थर्ड जेंडर- 1,261
दूसरे चरण में यूपी की 55 सीटों पर वोटिंग
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहरन (सु), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सु), बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर (सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), धनौरा (सु), नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु), बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां (सु), शाहजहांपुर, ददरौल