20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSP Candidate List: बसपा ने सातवें चरण के उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जौनपुर से सलीम खान को टिकट

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सातों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. जौनपुर की तीन, चंदौली की दो और सोनभद्र जिले की 2 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. सातों प्रत्याशी जौनपुर, मल्हानी, मड़ियाहूं, मुगलसराय, सकलडीहा, ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

UP Election BSP Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए बसपा ने सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सातों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. जौनपुर की तीन, चंदौली की दो और सोनभद्र जिले की 2 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. सातों प्रत्याशी जौनपुर, मल्हानी, मड़ियाहूं, मुगलसराय, सकलडीहा, ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां पढ़िए किसे बनाया गया है प्रत्याशी.

किस सीट से बसपा ने किसे मैदान में उतारा?

  • जौनपुर- सलीम खान

  • मल्हनी- शैलेंद्र यादव

  • मड़ियाहूं- आनंद कुमार दुबे

  • मुगलसराय- इरशाद अहमद उर्फ बबलू

  • सकलडीहा- जयश्याम त्रिपाठी

  • ओबरा- सुभाष खरवार

  • दुद्धी- हरीराम चेरो

Also Read: UP Chunav 2022: मायावती का आरोप- BJP है तानाशाहों की पार्टी, कांग्रेस ने आंबेडकर को नहीं दिया भारत रत्न
बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर मायावती का तंज

प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के पहले राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि फिर बीएसपी की सरकार बनाना जरूरी है. यूपी के लोग अपना वोट कांग्रेस, बीजेपी और सपा को नहीं दें. वो सिर्फ बीएसपी के समर्थन में मतदान करें. मायावती ने कहा कि बीजेपी तानाशाहों की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. कांशीराम के देहांत के बाद कांग्रेस शासित राज्य में अवकाश घोषित नहीं किया गया. कांग्रेस दलितों-पिछड़ों के वोट के लिए नाटक करती है. कांग्रेस की सच्चाई तो यह है पार्टी ने कभी भी दलितों-पिछड़ों का विकास नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें