UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. छठे चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर कौन-कौन सी सुविधाएं दी गई हैं…
चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए डोरस्टेप वोटिंग की शुरुआत की है. इसके तहत मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस दौरान वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
Also Read: UP Chunav 2022: VVPAT मशीन क्या है, निष्पक्ष चुनाव कराने में किस तरह करती है मदद?
चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया गया है. मतदान केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, पोलिंग स्टेशन में 16 फीसदी का इजाफा किया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में 2017 में BJP का बजा डंका, सिर्फ चिल्लूपार सीट पर मिली हार, इस बार क्या होगा?
-
कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
-
मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.
-
वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.
पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप’ पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल (C-Vigil) एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी भी दे सकते हैं.
Posted By: Achyut Kumar