UP Election 2022: तीसरे चरण में 22 फीसदी दागी उम्मीदवार, टॉप-3 में सपा के दो प्रत्याशियों के नाम

UP Chunav Third Phase ADR Report: एडीआर ने 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. 623 उम्मीदवारों में से 135 (22%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. गंभीर आपराधिक मामले 103 (17%) हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 4:20 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का तीसरा चरण 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान होना है. तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट भी सामने आई है. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के बारे में अहम जानकारियां बताई है.

एडीआर ने 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. 623 में से 135 (22%) ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, 103 (17%) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं.

तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट

दलों के हिसाब से आपराधिक मामले

  • सपा- 58 में से 30 (52%)

  • बीजेपी- 55 में से 25 (46%)

  • बसपा- 59 में से 23 (39%)

  • कांग्रेस- 56 में से 20 (36%)

  • आप- 49 में से 11 (22%)

गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार

  • सपा- 58 में से 21 (36%)

  • बीजेपी- 55 में से 20 (36%)

  • बसपा- 59 में से 18 (31%)

  • कांग्रेस- 56 में से 10 (18%)

  • आप- 49 में से 11 (22%)

Also Read: UP Chunav Third Phase: तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान, पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड और अवध का ऐसा रहा मिजाज
इन उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा मामले

  • लुईस खुर्शीद- फर्रुखाबाद (कांग्रेस)- 17

  • सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई- फिरोजाबाद (सपा)- 12

  • जुगेंद्र सिंह यादव- एटा (सपा)- 11

11 उम्मीदवारों पर महिला अत्याचार के केस

तीसरे चरण में 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने खुद पर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधित मामला घोषित किया है. दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. 18 उम्मीदवारों ने नामांकन में सौंपे गए शपथपत्र में खुद पर हत्या के प्रयास (आईपीसी-307) से जुड़े मामले को स्वीकारा है.

Next Article

Exit mobile version