UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर मतदान है. इसके लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार (18 फरवरी) की शाम 6 बजे थम गया. तीसरे चरण के उम्मीदवारों से जुड़ी एडीआर ने रिपोर्ट भी जारी की. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने तीसरे फेज में चुनाव लड़ने वाले कुल 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. इसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं.
हमने 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों की जांच की. 623 में से 135 (22%) ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 103 (17%) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. 623 में से 245 (39%) करोड़पति हैं.
तीसरे चरण से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट
-
सपा- 58 में से 30 (52%)
-
बीजेपी- 55 में से 25 (46%)
-
बसपा- 59 में से 23 (39%)
-
कांग्रेस- 56 में से 20 (36%)
-
आप- 49 में से 11 (22%)
-
सपा- 58 में से 21 (36%)
-
बीजेपी- 55 में से 20 (36%)
-
बसपा- 59 में से 18 (31%)
-
कांग्रेस- 56 में से 10 (18%)
-
आप- 49 में से 11 (22%)
-
लुईस खुर्शीद- फर्रुखाबाद (कांग्रेस)- 17
-
सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई- फिरोजाबाद (सपा)- 12
-
जुगेंद्र सिंह यादव- एटा (सपा)- 11
तीसरे चरण में 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने खुद पर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधित मामला घोषित किया है. दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं. 18 उम्मीदवारों ने नामांकन में सौंपे गए शपथपत्र में खुद पर हत्या के प्रयास (आईपीसी-307) से जुड़े मामले को स्वीकारा है.
Also Read: UP Election 2022 के तीसरे चरण का प्रचार थमा, 20 फरवरी को 16 जिले की 59 सीटों पर वोटिंग, पढ़ें खास बातें
एडीआर की रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों को देखें तो तीसरे चरण में 623 में से 245 (39%) करोड़पति हैं. प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने पैसे वालों को टिकट देने में कोताही नहीं बरती. उम्मीदवारों और दलों की बात करें तो सबसे ज्यादा सपा के 52 (90%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. तीसरे फेज में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ है. तीसरे चरण में 248 (40%) उम्मीदवारों कर्जदार भी हैं.
-
सपा- 58 में से 52 (90%)
-
बीजेपी- 55 में से 48 (87%)
-
बसपा- 59 में से 46 (78%)
-
कांग्रेस- 56 में से 29 (52%)
-
आप- 49 में से 18 (37%)
(नोट:- एक करोड़ से ज्यादा की घोषित संपत्ति)
-
यशपाल सिंह यादव- बबीना (सपा)- 70 करोड़
-
अजय कपूर- किदवई नगर (कांग्रेस)- 69 करोड़
-
प्रमोद कुमार- आर्यानगर (कांग्रेस)- 45 करोड़