9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: हिंसा, EVM की शिकायतों और हंगामे के बीच तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें यूपी में दिनभर हुआ क्या?

प्रदेश में कई जगहों से ईवीएम में शिकायत तो कहीं हिंसा की वारदात की जानकारी मिली. रविवार को दिनभर यूपी की 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ. आइए जानें दिनभर प्रदेश में हुआ क्या?

UP 3rd Phase Round-up News: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के तहत रविवार 20 फरवरी को 57.58 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच प्रदेश में कई जगहों से ईवीएम में शिकायत तो कहीं हिंसा की वारदात की जानकारी मिली. रविवार को दिनभर यूपी की 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ. आइए जानें दिनभर प्रदेश में हुआ क्या?

सिर में गोली लगने से भाजयुमो के जिला महामंत्री की मौत

Hathras News: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजयुमो/BJYM के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने से मौत हो गई. उपचार के लिए उन्हें अलीगढ़ ले जाया गया था. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगी है. वह अपने आवास की ऊपरी मंजिल पर घायल अवस्था में मिले. मौके से एक पिस्टल और खोखा भी बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

भाजपा प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप

कानपुर में आर्यनगर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी दोपहर करीब दो बजे कोपरगंज स्थित पोलिंग सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व पार्षद सुशील तिवारी एवं उनके साथी सुधीर मिश्रा के साथ गाली गलौज की. सुरेश अवस्थी पर हाथापाई का भी आरोप है.

कानपुर नगर में हिजाब उतारने पर हंगामा

कानपुर नगर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.

इटावा में बूथ एजेंट बनने गए सपा कार्यकर्ता की मौत

Etawah News: इटावा जिले की सदर विधानसभा सीट के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय कोकपुरा बूथ पर एजेंट बनने गए सपा नेता की अचानक मौत हो गई. वह कागजात पूरे न होने पर एजेंट नहीं बन पाए थे, घर लौटते वक्त ये हादसा हुआ. थाना फ्रैंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अड्डा बगिया निवासी 48 वर्षीय कृष्णकांत तिवारी पुत्र सदन तिवारी सुबह अपने निकटतम बूथ पर एजेंट बनने गए थे. जब वह बूथ एजेंट बनने गए तो उनके पास में उनकी फोटो और दूसरे कागजात पूरे नहीं थे. उन्हें बूथ एजेंट बनाने से इनकार कर दिया गया. वह घर की तरफ लौट रहे थे, उसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़े और नाक से खून निकलने लगा.

Undefined
Up: हिंसा, evm की शिकायतों और हंगामे के बीच तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, जानें यूपी में दिनभर हुआ क्या? 2

एडीएम सदर और मतदान अधिकारी में नोंकझोंक

ललितपुर के एसडीएम सदर और मतदान अधिकारी के बीच बूथ पर नोंकझोंक हुई है. बताया जाता है कि बिना पर्ची के वोट डालने को लेकर बहस हुई थी. एसडीएम के आदेश के बाद मतदान अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है. यह समूचा मामला पोलिंग बूथ रामनगर के खिरकापुरा से सामने आया है.

Also Read: UP Chunav 2022: हरदोई में PM मोदी का आरोप- ये समाजवादी साजिश रचते हैं आतंकियों की भलाई की, BJP को वोट दें

कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकी

कन्नौज में सपा प्रत्याशी की कार रोकने की खबर आई है. वहीं, भाजपा नेताओं पर रुपए बांटने का आरोप भी लगा है. गुरसहायगंज क्षेत्र के तिर्वा रोड के इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट की जांच में रुपए नहीं मिले हैं.

शिकोहाबाद में एक फर्जी मतदाता गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में निरीक्षण के दौरान एक फर्जी मतदाता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: UP Chunav: आतंकियों के तार सपा से जुड़ने वाले बीजेपी के आरोप और अखिलेश यादव की चुप्पी पर किसने उठाए सवाल?

कानपुर के आर्यनगर में सपा-भाजपा में भिड़ंत

कानपुर नगर के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर गणेश मंदिर के पास सपा व भाजपा सर्मथक आप में भिडे़. स्थानीय लोगों ने काफी बीच-बचाव करके माहौल शांत कराया. आर्यनगर से बीजेपी के सुरेश अवस्थी की सपा के अमिताभ बाजेपई से मुकाबला है. बसपा ने डॉ. आदित्य और कांग्रेस ने प्रमोद जायसवाल को मैदान में उतारा है.

ईवीएम/EVM में जगह-जगह सुनने को मिली शिकायत

बबीना में भी ईवीएम खराब होने की शिकायत

तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच सपा लगातार ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से कर रही है. सपा ने ट्वीट करके बताया है कि बबीना के रक्सा बूथ संख्या 236 पर ईवीएम खराब है. जिसके कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सपा की शिकायत- EVM में साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं

सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि फर्रुखाबाद सदर सीट के बूथ संख्या 38 पर ईवीएम में साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है.

कई बूथों पर ईवीएम खराब, सपा ने EC से की शिकायत

तीसरे चरण में भी कानपुर देहात, हाथरस, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, कासगंज, कन्नौत की कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान रहे. वहीं, सपा ने चुनाव आयोग ने कार्रवाई की मांग की है.

हाथरस के बूथ संख्या 322 पर ईवीएम खराब

तीसरे चरण में भी ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही हैं. हाथरस के बूथ संख्या 322 पर 40 मिनट तक ईवीएम बंद रही. इस कारण मतदाताओं को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें