UP Election 2022: 2022 के चुनाव में क्या- क्या इंतजाम पहली बार कर रहा चुनाव आयोग, ये है खास
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. कोरोना के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. कोरोना के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जोकि इससे पहले नहीं किए गए थे. कोरोना को देखते हुए चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन्स की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. स्वच्छ मतदान के लिए 900 पर्यवेक्षक निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे. देखें वीडियो..