UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. इसी बीच अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमले की खबर आई. शुक्रवार की देर रात अभय सिंह के काफिले पर उनियार के जाहना बाजार में हमला हुआ. आरोप लगाया गया है कि काफिले पर फायरिंग और पथराव की गई है. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई. सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अचानक हमला किया गया. इसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. ऐसी भी खबरें आई है कि विकास सिंह नामक शख्स ने अभय सिंह के काफिले पर हमला किया है. इस घटना की सूचना महाराजगंज थाने में दी गई. जिसके बाद जांच की बात भी सामने आई है.
अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट पर यूपी चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव होना है. इस सीट से सपा ने पूर्व विधायक अभय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. अभय सिंह से मुकाबला के लिए बीजेपी ने आरती तिवारी को मैदान में उतारा है. आरती तिवारी बीजेपी के ही पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं. माना जा रहा है अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है.