17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election Result 2022: विदेश से पढ़कर लौटे 5 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, किसे मिलेगी जीत?

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, जो विदेश रिटर्न हैं. इसमें रूपाली दीक्षित, मनीष पांडेय और मनीषा अहलावत का नाम भी शामिल हैं.

UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के फैसले की घड़ी आ गई है. 403 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा. इसमें पांच उम्मीदवार ऐसे हैं, जो विदेश से पढ़कर लौटे हैं और अब सियासत में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

रूपाली दीक्षित

रूपाली दीक्षित को समाजवादी पार्टी ने आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह अशोक दीक्षित की बेटी हैं. रूपाली ने अपनी पढ़ाई लंदन से की. वहीं पर उन्होंने नौकरी भी की. रूपाली पहले बीजेपी से टिकट चाहती थीं, लेकिन नहीं मिला. मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने उन्होंने रूपाली दीक्षित के पिता पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसके बाद रूपाली ने छोटेलाल वर्मा को हराने की ठान ली. फतेहबाद सीट से पहले सपा ने राजेश कुमार शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन रुपाली ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की और केवल तीन मिनट की बातचीत में टिकट पा लिया.

Also Read: Rupali Dixit Exclusive Interview: रूपाली दीक्षित को तीन मिनट में कैसे मिला टिकट? सुनिए उन्हीं की जुबानी
मनीषा अहिलावत

मनीषा अहिलावत को रालोद-सपा गठबंधन ने मेरठ कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. मनीषा ने पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बायोलॉजी में बीएससी किया, उसके बाद वह अमेरिका चली गईं. यहां उन्होंने अटलांटा के जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की. मनीषा अहलवात सरधना सीट से पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी हैं.

Also Read: Prayagraj Election Results LIVE: प्रयागराज में मतगणना शुरू, जानें रूझानों में किसे मिल रही बढ़त
प्रतीक पांडेय

प्रतीक पांडेय को बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. प्रतीक ने ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है. वह पूर्व विधायक पवन पांडेय के पुत्र हैं. प्रतीक पांडेय ने 12वीं तक की पढ़ाई लखनऊ से की. इसके बाद बीबीए और एलएलबी पुणे से किया. प्रतीक केपिता 1991 में अकबरपुर से विधायक बने थे. उनके बड़े पाता राकेश पांडेय भी सपा से विधायक और बसपा से सांसद रह चुके हैं. प्रतीक के चचेरे भाई रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से सांसद हैं.

कुणाल यादव

कुणाल यादव को बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री हासिल की. कुणाल यादव के पिता डीपी यादव हैं, जो सहसवान सीट से विधायक रहे हैं. इस बार कुणाल अपनी पिता की पार्टी राष्ट्रीय परिवर्तन दल से चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: Agra Election Results 2022 LIVE: आगरा में मतगणना का काम शुरू, जानें रूझानों में किसे मिल रही बढ़त
मनीष सिंह

डॉ. मनीष सिंह को कांग्रेस ने रायबरेली सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है. मनीष ने स्कॉटलैंड से मास्टर ऑफ मेडिसिन की पढ़ाई की है.उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपनी सेवाएं दी हैं.उन्होंने रायबरेली में सिमहैन्स हॉस्पिटल की स्थापना की. इसका उद्घाटन सांसद सोनिया गांधी ने किया था. मनीष के चाचा का नाम आरपी सिंह है, जो रायबरेली के जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं.

Postal By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें