Loading election data...

Hathras Election results 2022: हाथरस की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा, एक रालोद ने जीती

Hathras Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो चुके हैं, इसी सिलसिले में हाथरस की 3 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 1:56 AM
an image

Hathras Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में हाथरस की 3 सीटों का भी ब्यौरा आ चुका है. यहां दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर रालोद ने कब्जा जमा लिया है.

हाथरस की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, एक रालोद ने जीती

  • हाथरस विधानसभा सीट- हाथरस से बीजेपी की अंजुला माहौर ने जीत दर्ज की है.

  • सादाबाद विधानसभा सीट- सादाबाद विधानसभा से रालोद के प्रदीप सिंह विधायक चुने गए हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामवीर उपाध्याय को 6 हजार 437 वोटों से हराया दिया है.

  • सिकंदराराऊ विधानसभा सीट- सिकंदराराऊ से वीरेंद्र सिंह राणा ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी से डॉक्टर ललित बघेल को 8104 मतों के अंतर से हरा दिया.

हाथरस जिले की विधानसभा सीटें

  • हाथरस

  • सादाबाद

  • सिकंदराराऊ

हाथरस विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- अंजुला माहौर

  • सपा- बृज मोहन

  • बसपा- संजीव कुमार

  • कांग्रेस- कुलदीप कुमार सिंह

  • मतदान प्रतिशत- 62.91

सादाबाद विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- रामवीर उपाध्याय

  • रालोद- प्रदीप चौधरी गुड्डू

  • बसपा- डॉ अविन शर्मा

  • कांग्रेस- मथुरा प्रसाद

  • मतदान प्रतिशत- 64.22

सिकंदराराऊ विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

  • भाजपा- वीरेंद्र सिंह राणा

  • सपा- डॉ ललित प्रताप बघेल

  • बसपा- अवधेश कुमार सिंह

  • कांग्रेस- छवि वार्ष्णेय

  • मतदान प्रतिशत- 62.31

जानिए 2017 में हाथरस जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में हाथरस की सभी 3 सीटों में से 2 पर भाजपा का कब्जा था और 1 पर बसपा का कब्जा था.

2017 में किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक

  • हाथरस: भाजपा से हरिशंकर माहौर विधायक चुने गए थे.

  • सादाबाद: बसपा से रामवीर उपाध्याय विधायक चुने गए थे.

  • सिकंदराराऊ: भाजपा से वीरेंद्र सिंह राणा विधायक चुने गए थे.

Exit mobile version