16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election Results: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बन जाती सपा की सरकार, अगर हो जाता यह काम

UP Election Results 2022: समाजवादी पार्टी को 77 सीटों पर 200 से 13 हजार वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अगर उसे करीब पांच लाख वोट मिल जाते तो वह गठबंधन के सहारे सूबे में सरकार बना लेती.

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को जारी हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. जबकि समाजवादी पार्टी को 111 सीटों से संतोष करना पड़ा. सूबे में नयी सरकार के गठन की कवायद भी तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि होली बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं, इस दौरान तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने प्रदर्शन पर चिंतन कर रही हैं कि उनसे कहां चूक हुई.

समाजवादी पार्टी को 77 सीटों पर 200 से 13 हजार वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. अगर उसे करीब पांच लाख (चार लाख 96 हजार 408) वोट मिल जाते तो वह गठबंधन के सहारे सूबे में सरकार बना लेती.

Also Read: UP Election Results: तो बदल जाता यूपी चुनाव का नतीजा! सपा ने महज पांच हजार से कम अंतर से गंवाई 27 सीटें

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 202 सीटों की जरूरत पड़ती है. बीजेपी को 41.03 फीसदी यानी तीन करोड़, 80 लाख, 51 हजार 721 वोट मिले हैं. जबकि सपा को 32.06 फीसदी यानी दो करोड़ 95 लाख 43 हजार 934 मत मिले हैं. इसका मतलब यह है कि सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की. उसे 77 सीटों की और जरूरत थी, जिसे वह नहीं जीत पायी.

Also Read: Photos: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया पेश
इन सीटों पर कम रहा जीत का अंतर

कुछ सीटें ऐसी रहीं, जहां सपा को 200 से 400 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. धामपुर में सपा प्रत्याशी को 203, कुर्सी में 217, बीसलपुर में 307, नकुड़ में 315 और कटरा बाजार में 357 मतों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, शाहगंज में 719, मुरादाबाद नगर में 728, सुल्तानपुर में 1009, मानिकपुर में 1048 और छिबरामऊ में 1111 वोटों से सपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.

इन सीटों पर सपा को मिली नजदीकी हार

  1. फूलपुर

  2. बिंदकी

  3. मड़ियाहूं

  4. बदलापुर

  5. सीतापुर

  6. सलोन

  7. औराई

  8. श्रावस्ती

  9. अलीगंज

  10. बहराइच

  11. इटावा

  12. मधुबन

  13. जलेसर

  14. जलालाबाद

  15. भोगांव

  16. मोहम्मदी

  17. तिर्वा

Also Read: Yogi Government 2.0 : योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, क्या इन चेहरों पर अब लगेगा दांव?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम

  • भारतीय जनता पार्टी- 255

  • अपना दल (सोनेलाल)- 12

  • निषाद पार्टी-6

  • समाजवादी पार्टी- 111

  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6

  • राष्ट्रीय लोकदल- 8

  • कांग्रेस- 2

  • बहुजन समाज पार्टी- 1

  • जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें