UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए. जारी परिणाम के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने 255 सीटों पर जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया. वहीं, समाजवादी पार्टी को 111 जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस ने यूपी में अपनी खोयी हुई सियासी जमीन को तलाशने की बहुत कोशिश की , लेकिन सफल नहीं हो पायी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे, कांग्रेस के प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. समीक्षा बैठक में चिन्हित किया गया कि यह परिणाम जहां एक तरफ कांग्रेस को अपनी रणनीतियों में बदलाव करने की तरफ़ इशारा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बेहतर ढंग से आगे का रास्ता तैयार करने का भी मौका देते हैं. सभी ने मिलकर चुनाव परिणाम से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से चिंतन किया.
Also Read: अजय कुमार लल्लू ने दिया UP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, शीर्ष नेतृत्व को लेकर कही बड़ी बात
समीक्षा बैठक में फौरी तौर पर संगठनात्मक बदलावों, कार्यकर्ताओं से संवाद के जरिए फीडबैक प्रणाली खड़ी करने व कांग्रेस के एजेंडे को जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सबने मिलकर राय बनायी कि कांग्रेस पार्टी को संगठन में ज़रूरी बदलाव करते हुए तुरंत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटना होगा. वर्तमान नतीजों से सीखते हुए हमें जनता के मुद्दों पर संघर्ष एवं लोकसभा चुनावों की जमीनी स्तर की रणनीति अभी से तैयार करनी होगी.
Also Read: प्रियंका गांधी की समीक्षा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर टूटा चुनाव में हार का ठीकरा, अजय लल्लू का इस्तीफा
बता दें, 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था, लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया. लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर यूपी की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस की यूपी में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.
-
भारतीय जनता पार्टी- 255
-
अपना दल (सोनेलाल)- 12
-
निषाद पार्टी-6
-
समाजवादी पार्टी- 111
-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6
-
राष्ट्रीय लोकदल- 8
-
कांग्रेस- 2
-
बहुजन समाज पार्टी- 1
-
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2
Posted By: Achyut Kumar