Chitrakoot Election Results 2022: चित्रकूट में बराबरी का मुकाबला, जानें किस सीट से किसे मिली जीत
Chitrakoot Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए. इस बार चित्रकूट की दो सीटों में से एक-एक सीटें सपा और अपना दल (एस) को मिली हैं. यहां 27 फरवरी को मतदान हुआ था.
Chitrakoot Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये गए. चित्रकूट की दो सीटों का परिणाम भी सामने आया, जिसके मुताबिक समाजवादी पार्टी को चित्रकूद सदर और अपना दल (सोनेलाल) को मानिकपुर सीट पर जीत मिली है. चित्रकूट में 27 फरवरी को 63.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चित्रकूट जिले की विधानसभा सीटें
-
चित्रकूट सदर- अनिल कुमार- सपा
-
मानिकपुर- अविनाश चंद्र द्विवेदी- अपना दल(सोनेलाल)
चित्रकूट सदर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय
-
सपा गठबंधन- अनिल प्रधान पटेल
-
बसपा- पुष्पेंद्र सिंह
-
कांग्रेस- निर्मला भारती
-
मतदान प्रतिशत- 64.46
मानिकपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
-
भाजपा गठबंधन- अविनाश चंद्र द्विवेदी
-
सपा गठबंधन- वीर सिंह पटेल
-
बसपा- बलवीर पटेल
-
कांग्रेस- रंजना बरातीलाल पांडेय
-
मतदान प्रतिशत- 61.22
जानिए 2017 में चित्रकूट जिले में किस पार्टी का था दबदबा
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में चित्रकूट की सभी दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था.
जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक
-
चित्रकूट सदर: भाजपा के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय विधायक चुने गए थे.
-
मानिकपुर : भाजपा के आरके सिंह पटेल विधायक चुने गए थे. 2019 में उपचुनाव होने के बाद यहां से बीजेपी के आनंद शुक्ल विधायक हैं.
Posted By: Achyut Kumar